ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘शाबाश मिट्ठू’: मिताली राज का किरदार बड़े पर्दे पर निभाएंगी तापसी 

इस फिल्म की घोषणा मिताली राज के बर्थडे पर की गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर फिल्म बनने जा रही है. मिताली राज की कहानी को डायरेक्टर राहुल ढोलकिया बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘शाबाश मिट्ठू’ होगा और तापसी पन्नू इसमें लीड रोल निभाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘जहां तक महिलाओं के क्रिकेट की बात है तो भारत की सबसे सफल कप्तान के किरदार को निभाना वाकई में सम्माननीय है. अभी से मैंने इस किरदार को निभाने को लेकर दबाव महसूस करना शुरू कर दिया है, फिलहाल मुझे नहीं लगता कि मैं इसे किसी और के साथ बांटना चाहती हूं.’
फिल्म पर तापसी पन्नू ने कहा

इस फिल्म की घोषणा मिताली राज के बर्थडे पर की गई. तापसी ने मिताली के साथ कुछ फोटो भी शेयर कीं, जिसमें कप्तान जन्मदिन का केक काट रही हैं. फोटो के साथ तापसी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कैप्टन. बर्थडे पर आपको क्या गिफ्ट दे सकती हूं, ये तो मालूम नहीं, लेकिन ये वादा जरूर है कि मैं इस रोल के लिए पूरी मेहनत करूंगी ताकि 'शाबाश मिट्ठू' में आप जब अपने आप को स्क्रीन पर देखें, तो गर्व महसूस करें. और हां... मैं 'कवर ड्राइव' सीखने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.’

इस बायोपिक के बारे में मिताली राज ने कहा,

‘मैंने हमेशा क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर के लिए अपनी राय जाहिर की है. न केवल मेरी कहानी को पर्दे पर बयां करने के लिए, बल्कि जो महिलाएं सपने देखने का हिम्मत रखती हैं, उन तक पहुंचने के लिए मुझे एक बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मद्देनजर मैं अजीत अंधारे और वायकॉम 18 स्टूडियोज का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.’

तापसी की झोली में इस समय एक और बायोपिक है. वो 'रश्मि रॉकेट' में गुजरात की एथलीट रश्मि के रोल में भी दिखाई देंगी.

एक और बायोपिक ‘सांड की आंख’ अक्टूबर में रिलीज हुई थी, जो उत्तर प्रदेश की शूटर दादियों पर बेस्ड थी. इस फिल्म में तापसी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×