ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री का आरोप- MNS और नाना पाटेकर की तरफ से मिल रही हैं धमकियां

तनुश्री का आरोप है कि एमएनएस और नाना पाटेकर की तरफ से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ सेक्‍सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया है. ये विवाद दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है. तनुश्री का आरोप है कि एमएनएस और नाना पाटेकर की तरफ से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इसके बाद मुंबई पुलिस ने तनुश्री को 24 घंटे की पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने एमएनएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर हिंसक हमला करने की धमकी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये उन धमकियों में सबसे बड़ी है, जो नाना की तरफ से उन्हें दी गई हैं.

उन्होंने कहा, "मैं मुंबई पुलिस फोर्स का शुक्रिया अदा करती हूं कि वो मेरी सुरक्षा के लिए आगे आए और मेरे संकल्प को मजबूत करने में मेरी मदद की.”

राज ठाकरे और MNS पर निशाना

हाल ही में तनुश्री दत्ता ने एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे और उनकी पार्टी की आलोचना की है. तनुश्री दत्ता ने एक इंटव्यू के दौरान ये कहा, "बाल ठाकरे की कुर्सी राज ठाकरे को नहीं मिली, इसलिए खुद को काबिल साबित करने के लिए वे अपने गुंडे को तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं. तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में? एमएनएस ही करती है न? जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह एमएनएस से संपर्क करता है."

ये भी पढ़ें - तनुश्री पर 2008 में हुआ था हमला,10 साल बाद फिर सामने आया वीडियो

दूसरी ओर एमएनएस का कहना है कि तनुश्री ने सारे आरोप सिर्फ पब्लिसिटी के लिए लगाए हैं, ताकि वो रियलिटी शो बिग बॉस में जा सकें. एमएनएस ने धमकी दी है कि अगर तनुश्री को बिग बॉस शो में लिया गया, तो वो शो को ही चलने नहीं देंगे.

तनुश्री के मामले में फैसला अनुचित था, अब कुछ नहीं कर सकते: CINTAA


सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिनटा) ने मंगलवार को कहा कि वह 2008 में नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोप का समाधन नहीं कर पायी थी, लेकिन अब तनुश्री को अपना समर्थन देती है.

तनुश्री ने एक दशक पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म के सेट पर अपने साथ हुई बदसुलूकी के खिलाफ सिनटा में शिकायत दर्ज कराई थी. तनुश्री ने आरोप लगाया था कि संगठन ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब अपने नए बयान में सिनटा ने कहा, ‘‘हम किसी भी शख्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले काम की निंदा करते हैं. हमारे लिए किसी भी तरह का यौन उत्पीड़न स्वीकार नहीं है.''

बयान में कहा गया है कि मार्च 2008 में सिनटा की कार्यकारी समिति में दायर की गई तनुश्री की शिकायत देखने के बाद संगठन को लगता है कि सिनटा की संयुक्त विवाद निपटान समिति और आईएफटीपीसी (तब एएमपीटीपीपी के तौर पर जानी जाती थी) में अनुचित फैसला हुआ था, क्योंकि इसमें यौन उत्पीड़न की मुख्य शिकायत का समाधान नहीं किया गया था.

संगठन ने अपने बयान में कहा, "तब अलग कार्यकारी समिति थी और सिनटा को लगता है कि यह बहुत खेदजनक है और इसके लिए माफी काफी नहीं हो सकती है. यौन उत्पीड़न एक गंभीर अपराध है, लेकिन दुर्भाग्य से सिनटा का संविधान हमें तीन साल से ज्यादा पुराने मामले को उठाने की इजाजत नहीं देता है."

ये भी पढ़ें - अमिताभ बच्चन के बयान पर तनुश्री दत्ता क्यों हुईं निराश?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×