ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूब से गायब हुआ ‘Accidental PM’ का ट्रेलर! खेर ने उठाए सवाल

यूट्यूब से ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर गायब होने पर अनुपम खेर ने ट्वीट किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर यूट्यूब से गायब हो गया है. एक्टर ने इसे लेकर ट्विटर पर चिंता जताई है.

उन्होंने यूट्यूब से पूछा है कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्यों उनका ट्रेलर ट्रेंडिंग में पहले नंबर से खिसकर पर 50वें पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर देश के कई हिस्सों में दिखाई नहीं दे रहा है. अनुपम खेर ने यूट्यूब से इस बारे में सवाल पूछते हुए ट्विटर पर लिखा, ''डियर यूट्यूब, मुझे मैसेज और कॉल्स आ रही हैं कि देश के कई हिस्सों में अगर आप द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लिख रहे हैं, तो या तो ट्रेलर दिखाई नहीं दे रहा या फिर वो 50वें नंबर पर दिख रहा है. कल हम पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं. कृपया मदद करें. #हैप्पीन्यईयर #37मिलियनव्यूज''

अनुपम खेर ने एक दूसरे ट्वीट में ट्रेलर का लिंक शेयर कर लोगों से उसे देखने की गुजारिश की.

0

रिलीज से पहले ही शुरू हुए विवाद

अनुपम खेर की इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तभी से ये विवादों में घिर गया है. जहां बीजेपी इसे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से प्रमोट कर रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे सत्ताधारी पार्टी का प्रोपेगेंडा बताया. महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म निर्माताओं को चिट्ठी लिखकर उन्हें चेतावनी दी है कि रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए, नहीं तो पूरे देश में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी.

अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर ने फिल्म की तारीफ करते हुए उसे ऑस्कर लायक बताया. उन्होंने कहा, ''हमने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखाई और फिर ये वहां से ओके होकर आई. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए.''

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी नाम पर लिखी किताब पर बनी है. इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अक्षय खन्ना संजय बारू के किरदार में नजर आएंगे.

जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट फिल्म में सोनिया गांधी, अर्जुन माथुर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रोल में नजर आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×