एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक से लेकर तबु-सैफ की फिल्म और कंगना-ऋतिक के मुकाबले तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए
कंगना-ऋतिक का मुकाबला
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच एक बार फिर आमना-सामना होने जा रहा है. दोनों की फिल्में एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं. कंगना की 'मेंटल है क्या' और ऋतिक की 'सुपर 30' जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी.
कंगना और राजकुमार राव की ‘मेंटल है क्या’ अब 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना के कहने पर फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है.
तरण आदर्श के मुताबिक ‘सुपर 30’ के मेकर्स की तरफ से भी घोषणा की गई है कि फिल्म 26 जुलाई को ही रिलीज होगी.
सैफ अली खान के साथ 20 साल बाद दिखेंगी तबु
तबु और सैफ अली खान सालों बाद किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' में साथ काम करेंगे. सैफ और तबु आखिरी बार 20 साल पहले 'जवानी जानेमन' में साथ नजर आए थे.
'जवानी जानेमन' को सैफ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं.
‘तबु शानदार एक्टर हैं. मुझे काफी खुशी है कि वो ये रोल प्ले करने के लिए राजी हो गईं. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.’तबु के फिल्म की स्टारकास्ट ज्वाइन करने पर सैफ ने कहा
मेट गाला 2019 में इंडियन हसीनाओं का जलवा
मेट गाला 2019 में इस बार प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और लिली सिंह जैसी हसिनाओं का जलवा रहा. प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं. प्रियंका ने सिल्वर गाउन पहना था और साथ में सिर पर सिल्वर क्राउन भी लगा रखा था. दीपिका जहां बार्बी के अंदाज में दिखीं, तो लिली सिंह अपने नाम की तरह खिली-खिली लग रही थीं.
इन हसीनाओं के लुक की तारीफ तो खूब हुई, लेकिन प्रियंका को अपने लुक के लिए ट्रोल होना पड़ गया. उनके बालों पर ट्विटर यूजर्स ने खूब मजे लिए.
कपिल सिखाएंगे रणवीर को क्रिकेट की बारीकियां
एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं. देश के कई हिस्सों में फिल्म को शूट करने के बाद अब रणवीर दिल्ली में कपिल देव संग ट्रेनिंग लेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से बारीकियों को समझने के लिए रणवीर उनके साथ रहकर उनसे ट्रेनिंग लेंगे.
'83' की कहानी साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर, कपिल देव के किरदार को निभाएंगे. कबीर खान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
SOTY 2 का एक और गाना हुआ रिलीज
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का एक और गाना, 'जट्ट लुधियाना दे' रिलीज हो गया है. गाने में टाइगर श्रॉफ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे से रोमांस करते दिख रहे हैं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अनन्या के अलावा इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में हैं.
ये फिल्म 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. पहले ये 23 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 9 मई को रिलीज किया जा रहा है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की अधिकतर शूटिंग देहरादून और मसूरी में हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)