वर्ल्ड कप का फाइनल काफी रोमांचक रहा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच में हुई इंग्लैंड की जीत ऐतिहासिक रही. मैच का टाई हो जाना और फिर सुपर ओवर में भी फिर से टाई हो जाना काफी मजेदार रहा, लेकिन न्यूजीलैंड को बाउंड्री नियम के तहत कम चौके मारने की वजह से हार का सामना करना पड़ा. आईसीसी का ये बाउंड्री नियम बहुत से लोगों को रास नहीं आ रहा है. इसमें हमारे बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं, जिन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
शाहिद कपूर मैच के इस नियम से बेहद खफा हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘ये वर्ल्ड कप शेयर करना चाहिए था. अगर इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री लगाई है तो न्यूजीलैंड ने भी ज्यादा विकेट लिए हैं. ये तरीका गलत है. सभी 22 लड़कों ने अपना सबकुछ दिया था और कोई भी कम नहीं था. तो फिर सिर्फ 11 को ही ये महसूस करने का मौका क्यों मिला कि वो बेस्ट हैं’
डायरेक्ट अनुराग कश्यप भी इस नियम के खिलाफ दिखे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "सच कहूं तो आईसीसी ने क्रिकेट को बैट्समैन का गेम बना दिया है और विकेट बिल्कुल मायने नहीं रखते. यह सब बस बैट्समैन के स्कोर के लिए ही है और विकेट को लोअर कास्ट की तरह ट्रीट किया जा रहा है. अगर बॉलिंग और बैटिंग में कोई समानता होती तो आज न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का विजेता होता."
महानायक अमिताभ बच्चन ने आईसीसी के इस नियम पर तंज कसते हुए लिखा, ‘इसलिए मां कहती थी कि ‘चौका’ बर्तन आना चाहिए.’
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी मैच के बारे में ट्वीट किया और लिखा, "इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता और न्यूजीलैंड ने हमारे दिल. क्या यादगार मैच हुआ है दोनों तरफ से."
करण जौहर ने भी ट्वीट किया कि, "इंग्लैंड की किस्मत अच्छी थी और न्यूजीलैंड का गेम अच्छा.
इनके अलावा एक्टर्स वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर अपने रिएक्शन शेयर किए.
ऐसा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जहां सुपर ओवर में भी मैच टाई हुआ हो और बाउंड्री नियम के तहत किसी टीम को जीत मिली हो. ऐसे में खेल प्रदर्शन की जगह चौकों को प्राथमिकता देना सबको रास नहीं आ रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)