ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान की ‘लवरात्रि’ पर बवाल, VHP ने स्क्रीनिंग रोकने की दी धमकी

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म ‘लवरात्रि’ की रिलीज पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म 'लवरात्रि' विवादों में पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वो 'लवरात्रि' की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे. दरअसल पद्मावत के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने सलमान की फिल्म से आपत्ति जताई है उनका मानना है कि फिल्म का नाम 'लवरात्रि' हिंदू त्योहार का नाम बिगाड़ता है जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होतीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म से सलमान अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. इस फिल्म को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है. अब विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बाद सलमान की फिल्म पर खतरों के बादल मंडराने लगे हैं.

0

विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को कहा कि वो सलमान खान फिल्म्स की अपकमिंग मूवी ‘लवरात्रि’ की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे. वीएचपी ने आरोप लगाया कि फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ हिंदू त्योहार का नाम बिगाड़ता है.

वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा- हम इसे देश के सिनेमाघरों में नहीं चलने देंगे. हम नहीं चाहते कि हिंदुओं की भावनाएं आहत हों.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि आयुष की ये फिल्म नवरात्रि के बैकड्रॉप पर आधारित है, जो एक हिंदू त्योहार है, और यह नाम इसका अर्थ बिगाड़ता है. फिल्म की कहानी गुजरात के बैकग्राउंड में है और इसे इसी साल 5 अक्टूबर को रिलीज किए जाने की तैयारी है. फिल्म की रिलीज डेट भी वही रखी गई है, जब नवरात्रि मनाई जाती है.

यह भी पढ़ें: सलमान ने महाशिवरात्रि पर ‘लवरात्रि’ का पहला पोस्टर किया लॉन्च

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×