बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म 'लवरात्रि' विवादों में पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वो 'लवरात्रि' की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे. दरअसल पद्मावत के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने सलमान की फिल्म से आपत्ति जताई है उनका मानना है कि फिल्म का नाम 'लवरात्रि' हिंदू त्योहार का नाम बिगाड़ता है जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होतीं हैं.
इस फिल्म से सलमान अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. इस फिल्म को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है. अब विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बाद सलमान की फिल्म पर खतरों के बादल मंडराने लगे हैं.
विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को कहा कि वो सलमान खान फिल्म्स की अपकमिंग मूवी ‘लवरात्रि’ की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे. वीएचपी ने आरोप लगाया कि फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ हिंदू त्योहार का नाम बिगाड़ता है.
वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा- हम इसे देश के सिनेमाघरों में नहीं चलने देंगे. हम नहीं चाहते कि हिंदुओं की भावनाएं आहत हों.
उन्होंने कहा कि आयुष की ये फिल्म नवरात्रि के बैकड्रॉप पर आधारित है, जो एक हिंदू त्योहार है, और यह नाम इसका अर्थ बिगाड़ता है. फिल्म की कहानी गुजरात के बैकग्राउंड में है और इसे इसी साल 5 अक्टूबर को रिलीज किए जाने की तैयारी है. फिल्म की रिलीज डेट भी वही रखी गई है, जब नवरात्रि मनाई जाती है.
यह भी पढ़ें: सलमान ने महाशिवरात्रि पर ‘लवरात्रि’ का पहला पोस्टर किया लॉन्च
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)