‘उरी’ फेम विक्की कौशल एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे में विक्की के चेहरे पर चोट आई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, चोट लगने के बाद विक्की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनके जबड़े में फ्रैक्चर पाया गया है. ये हादसा इतना खतरनाक था कि उन्हें चेहरे पर 13 टांके लगाए गए हैं.
विक्की इन दिनों गुजरात में डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की एक हॉरर फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म की कहानी एक पानी के जहाज के बारे में है, जो एक सुनसान बीच पर फंस जाता है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को फिल्म की शूटिंग के दौैरान अचानक एक दरवाजा उनके ऊपर आकर गिर गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती इलाज के बाद विक्की मुंबई लौट आए हैं. माना जा रहा है कि पूरी तरह ठीक होने के बाद ही अब वो शूटिंग पर लौटेंगे.
यह भी पढ़ें: Review: ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की स्टोरी कमजोर, लेकिन विकी में है कौशल
डायरेक्टर भानु की ये पहली फिल्म है. इससे पहले भानु, शशांक खेतान के असिस्टेंट रह चुके हैं. फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. इस फिल्म के के अलावा विक्की करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म में विक्की के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर हैं. भूमि पेडनेकर भी तापसी पन्नू के साथ ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी. भूमि की ये फिल्म यूपी में रहने वाली शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर पर आधारित फिल्म है.
इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे दोशों में भी अच्छा कलेक्शन जुटाया है.
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा ‘उरी’ का जोश, क्या है इसकी सक्सेस का राज?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)