ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo में घिरे विकास बहल को क्लीन चिट, बने सुपर 30 के डायरेक्टर

#मीटू कैंपेन के दौरान यौन शोषण के आरोप में घिरे फिल्म डायरेक्टर विकास बहल को क्लीन चिट मिल गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

#मीटू कैंपेन के दौरान यौन शोषण के आरोप में घिरे फिल्म डायरेक्टर विकास बहल को क्लीन चिट मिल गई है. आरोप लगने के बाद विकास बहल को फिल्म सुपर 30 से अलग कर दिया गया था, लेकिन अब उनको फिर से फिल्म के डायरेक्शन की कमान मिल गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उन पर लगे सभी आरोपों की इंक्वायरी करवाई थी. जांच के बाद उनको क्लीन चिट दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भी कंफर्म किया है कि विकास को इंटरनल जांच में क्लीन चिट दे दी गई है. ये भी कहा जा रहा है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी आरोप लगाने वाली महिला इंटरनल कमेटी के सामने पेश होने नहीं आई. इसके अलावा कमेटी ने दूसरे पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की, जिसके बाद विकास बहल को क्लीन चिट दी गई.

क्या था मामला?

विकास के पार्टनरशिप के प्रोडक्शन हाउस 'फैंटम फिल्म्स' की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. फिर कंगना रनौत ने भी उस महिला का समर्थन करते हुए विकास के साथ अपने उन अनुभवों को साझा किया था.

ये भी पढ़ें #MeToo | विकास बहल ने अनुराग और विक्रमादित्य पर ठोका मानहानि केस

महिला ने आरोप लगाया था कि फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ के शूटिंग के वक्त एक रात पार्टी के बाद बहल उन्हें छोड़ने गए, जहां वे शराब के नशे का बहाना बनाकर रुक गए. महिला का आरोप है कि इस बीच बहल ने अश्लील हरकत की महिला ने अलग-अलग वक्त में बहल की शिकायत अनुराग कश्यप से लेकर दूसरे पार्टनर्स से भी की. इस बीच 2017 जनवरी में महिला ने तंग आकर कंपनी छोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें- विकास बहल मुझसे कैजुअल सेक्‍स की बातें करते थे: कंगना रनौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×