स्पर्म डोनर और इरेक्टाइल डिसफंक्शन से पीड़ित व्यक्ति का रोल निभा चुके आयुष्मान खुराना अब बड़े पर्दे पर गे कैरेक्टर निभाएंगे. आयुष्मान ‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल में वापसी कर रहे हैं और इसमें उनका रोल समलैंगिक का होगा. 2017 में रिलीज हुई ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थीं और फिल्म इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसे सेंसिटिव टॉपिक पर थी.
सीक्वल का अनाउंसमेंट करते हुए आयुष्मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,
‘शुभ मंगल सावधान की सफलता के बाद, हम ला रहे हैं, शुभ मंगल ज्यादा सावधान. हम मेहनत ज्यादा कर लेंगे, आप प्यार थोड़ा ज्यादा दे दीजिएगा.’
आयुष्मान के पार्टनर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 'मिर्जापुर' के अभिनेता दिव्येंदु शर्मा को चुना गया है.
लंबे समय बाद मैंने ऐसी शानदार फिल्म पढ़ी है और ये समलैंगिकता के विषय को बहुत ही संवेदनशील तरीके से संभालती है. हमारे समय के मास्टर कहानीकार के साथ फिर से सहयोग करना मेरे लिए खुशी की बात है. ये एक मनोरंजक फिल्म है जो आपको सोचने पर मजबूर करेगी और ये फिल्म अच्छे सिनेमा की पहचान है.आयुष्मान खुर्राना
आयुष्मान एक ऐसे रोल में नजर आने जा रहे हैं जो की अभी तक बॉलीवुड में मेल एक्टर्स के लिए बहुत ही साहसी रोल माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में ‘शुभ मंगल सावधान’ में उनकी को-स्टार रहीं भूमि पेडनेकर के लौटने की उम्मीद नहीं है.
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ऐसे रूढ़िवादी परिवार की कहानी होगी जो इस बात को बहुत मुश्किल से स्वीकार करेगा कि उनका बेटा समलैंगिक है.
'शुभ मंगल सावधान' डायरेक्ट करने वाले आर एस प्रसन्ना इस बार दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण सीक्वल नहीं डायरेक्ट कर पाएंगे. ओरिजिनल फिल्म के राइटर हितेश केवल्या सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी.
अलग-अलग विषयों पर फिल्में कर रहे हैं आयुष्मान
आयुष्मान, भूमि के साथ 'स्त्री' के डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म 'बाला' में नजर आएंगे. 'बाला' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा, वो अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15’ भी कर रहे हैं, जिसमें वो एक पुलिस अफसर के रोल में हैं. आयुष्मान की ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)