ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का ट्रेलर रिलीज, आमिर पर भारी पड़े अमिताभ 

इससे पहले फिल्म के हर किरदार का मोशन पोस्ट रिलीज हो चुका है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अमिताभ का एक्शन, फातिमा शेख की तीरंदाजी, आमिर की कॉमेडी, कटरीना के लटके-झटके और आमिर के साथ कटरीना के रोमांस की झलक भी दिखाई गई है.

75 साल की उम्र में अमिताभ का एक्शन जबरदस्त है. एक्शन सींस में अमिताभ आमिर खान पर भी भारी पड़े हैं. वहीं आमिर खान की कॉमेडी तो मजेदार हैं, लेकिन उनके किरदार पर उनकी पिछली दो फिल्में 'पीके' और सीक्रेट सुपरस्टार की झलक दिखती है,.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के मोशन पिक्चर रिलीज किए जा चुके हैं. इस मोशन पिक्चर के जरिए फिल्म के किरदारों पर से पर्दा हटाया गया है. इस फिल्म में आमिर खान ‘फिरंगी’ का किरदार निभा रहे हैं. फातिमा शेख एक योद्धा के किरदार में हैं, वहीं कटरीना सुरैया बनी हैं, वो एक डांसर की भूमिका में दिखाई नजर आएंगीं और अमिताभ बच्चन खुदाबख्श बने हैं जो, ठगों के सरदार का किरदार निभा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुत्रों की माने तो ये फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 1839 के नॉवेल ‘कंफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है. ये नॉवेल फिलिप मेडोज ट्रेलर 1839 में पब्लिश हुआ था. ये भारत में उस काल की सबसे चर्चित ठगी की कहानी है. नॉवेल में नामी ठग सईद अमीर अली की कहानी है.

इस कहानी में अमीर अली के माता-पिता को मार दिया जाता है. इस्माइल नाम का ठग अमीर को अपने साथ ले जाता है और उसकी परवरिश करता है. और यही अमीर आगे जाकर कुख्यात ठग बनता है.

फिल्म की कहानी आमिर की जुबानी

फिल्म आपको उस वक्त में ले जाएगी, जहां ठग राहगीरों को बेहरमी से लूटा करते थे. अपने किरदार का जिक्र करते हुए आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा किरदार इतना बर्बर है कि वह अपने फायदे के लिए अपनी मां तक को बेच दें.

लॉर्ड जॉन क्लाइव के कैरेक्टर का लुक भी जारी

वाईआरएफ ने "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" के क्रूर, बुरे, कुशल और निर्दयी खलनायक लॉर्ड जॉन क्लाइव के पोस्टर को भी जारी किया है. जो ईस्ट इंडिया कंपनी के कमांडर है. ब्रिटिश एक्टर लॉयड ओवेन का किरदार लॉर्ड जॉन क्लाइव एक ऐसा दुश्मन है जिसे कभी कोई दुश्मनी भी नहीं रखना चाहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म मानी जा रही है. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का बजट 210 करोड़ का है. इस फिल्म में रोनित रॉय,अब्दुल कादिर आमिन और सत्यदेव कांचराना भी नजर आएंगे. ये फिल्म दीवाली पर रिलीज होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×