ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नरेंद्र मोदी’ बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाएंगी पीएम की मां का रोल

पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक ‘नरेंद्र मोदी’ के एक और किरदार का नाम सामने आया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक ‘नरेंद्र मोदी’ के एक और किरदार का नाम सामने आया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का किरदार निभाएंगी. 62 साल की जरीना बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री हैं. फिल्मों के अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. धीरे-धीरे फिल्म के एक-एक किरदार के नाम सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक ‘नरेंद्र मोदी’ के एक और किरदार का नाम सामने आया है
पीएम मोदी की मां का किरदार निभाएंगी जरीना
(फोटो: ट्विटर)
जरीना पीएम नरेंद्र मोदी की मां किरदार निभा रही हैं, तो वहीं बरखा बिस्ट पीएम की पत्नी जशोदाबेन का किरदार निभाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरखा इस रोल के लिए खासतौर पर तैयारी कर रही हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक ‘नरेंद्र मोदी’ के एक और किरदार का नाम सामने आया है

वहीं इस फिल्म में मनोज जोशी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका निभाएंगे. मनोज अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक ‘नरेंद्र मोदी’ के एक और किरदार का नाम सामने आया है

इस फिल्म में जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, बोमन ईरानी, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर जैसे कलाकार भूमिका में हैं.इस फिल्म में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग गुजरात और उत्तराखंड के कई इलाकों में चल रही है. ऐसी खबर है कि ये फिल्म इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

‘नरेंद्र मोदी’ बायोपिक में ये सितारे बनेंगे उनके खासमखास?

पीएम मोदी के बचपन से पीएम बनने का सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. चाय की दुकान चलाने से लेकर, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की कैंटीन में काम करने, राजनीति में एंट्री, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग भी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में होगी. फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी हो जाएगी और 2019 में ही रिलीज होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×