ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर की फिल्म को मनमोहन सिंह से लेना होगा NOC: निहलानी

यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर बन रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुधवार सुबह यह ऐलान हुआ कि अनुपम खेर एक फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर बन रही है. अनुपम खेर ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी काफी खुश नजर आये. निहलानी ने कहा कि अनुपम खेर एक अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने 28 साल की उम्र में 'सारांश' फिल्म में एक बूढ़े आदमी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था. मुझे पूरा भरोसा है कि वह मनमोहन सिंह का किरदार अच्छे से निभाएंगे.

हालांकि निहलानी ने इस फिल्म के मेकर्स को आगाह किया कि इसे बनाते समय गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाए क्योंकि फिल्म के सभी रीयल लाइफ किरदार होंगे.

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा और अशोक पंडित को मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी जी और दूसरे रीयल लाइफ पॉलिटिशियन से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना चाहिए. इसे ध्यान में रखना चाहिए और इसका पालन भी करें. हालांकि मेरा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल जनवरी 2018 में समाप्त हो जाएगा. फिल्म इसके बाद सेंसरशिप के लिए आएगी. मुझे भरोसा है कि बायोपिक के लिए नियमों में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
पहलाज निहलानी, अध्यक्ष, सेंसर बोर्ड
0

निहलानी ने कहा, 'अनुपम खेर खुद सेंसर बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं. अशोक पंडित भी सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं. फिल्म की स्क्रीप्ट लिखने वाले हंसल मेहता सेंसरशिप के गाइडलाइंस के पीड़ित रह चुके हैं. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता हूं कि इन लोगों को 'NOC' के बारे में जानकारी नहीं है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×