ऐसे वक्त में जब लैंगिक आधार पर बॉलीवुड में वेतन की समानता पर बहस चल रही है, अभिषेक बच्चन का मानना है कि यह टैलेंट है जो तय करती है कि आखिरकार फिल्म इंडस्ट्री में किसी का वेतन कितना होगा. एक हालिया इवेंट में उन्होंने फिल्म निर्माता शूजीत सिरकार के साथ इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए. इस दौरान उन्होंने अपना और अपनी पत्नी ऐश्वर्या का ही उदहारण देकर अपना पक्ष रखा.
“फिल्म इंडस्ट्री और अन्य उद्योगों में लैंगिक बराबरी एक बड़ी बहस है. मैंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नौ फिल्मों में काम किया है और उनमें से आठ में, उन्हें मुझसे ज्यादा फीस दी गई. ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्टर थी.”-अभिषेक बच्चन, एक्टर
अभिषेक ने आगे कहा, "यह एक व्यवसाय है और अगर आप एक बिकाऊ एक्टर हैं, तो आपको उसी के मुताबिक पैसे दिए जाते हैं. आप एक नई एक्ट्रेस होकर शाहरुख खान के बराबर फीस की डिमांड नहीं कर सकते."
अभिषेक और ऐश्वर्या ने गुरू, धूम 2, उमराव जान और रावण जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है. ये दोनों 'गुलाब जामुन' फिल्म में आठ साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर फिर एक साथ नजर आएंगे. इस को सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्ट और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं.
(सोर्स: न्यूज 18)
ये भी पढ़ें - रणवीर घोड़ी पर नहीं, सी प्लेन पर बैठकर मंडप में आएंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)