ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के बाद ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में एडवेंचर करते दिखेंगे रजनीकांत

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शूट किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीयर ग्रिल्स के मैन वर्सेज वाइल्ड की नई सीरीज में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत एडवेंचर करते नजर आएंगे. मैन वर्सेज वाइल्ड का ये नया एपिसोड कर्नाटक के बंडीपुर जंगल में शूट किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शूट किया था. इस शो को डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में दिखाया गया था. मैन वर्सेज वाइल्ड की इस सीरीज में पीएम मोदी ने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन से जुड़े मैसेज दिए थे.

बीयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड का ये एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में शूट किया था. शो के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा:

“सालों से, मैं प्रकृति के बीच, पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं. उन दिनों का मेरे जीवन पर काफी प्रभाव है. इसलिए जब मुझसे राजनीति से हटकर जीवन पर केंद्रित एक खास कार्यक्रम के बारे में पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में, तो मैं इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक था.”
पीएम मोदी 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, “मेरे लिए यह शो दुनिया में भारत की समृद्ध पर्यावरण विरासत को दर्शाने, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने के महत्व पर जोर देने का एक शानदार अवसर देता है. जंगल में एक बार फिर से वक्त बिताने का ये एक शानदार अनुभव था. इस बार भालू के साथ रहना था, जो कि बहुत ही ताकतवर है.”

इस शो में पीएम मोदी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए थे. शो के होस्ट के साथ वह पहाड़ों में, जंगल में और नदी में छोटी सी नाव पर बैठे दिखे थे.

यह भी पढ़ें: ‘Man vs Wild’ में नजर आएंगे PM मोदी, सामने आया पहला वीडियो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×