कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की खुशी में मुंबई के पुलिसवालों को मिठाई भेजी है. खबर है कि मुंबई में तैनात 50 हजार पुलिस वालों को मुकेश अंबानी की तरफ से मिठाई का डिब्बा भेजा गया है. आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च को मुंबई में होने वाली है. शादी के फंक्शन 7 मार्च से शुरू हो गए हैं.
शादी के फंक्शन की शुरुआत 7 मार्च को अन्न सेवा से की गई, जिसमें 2000 गरीब और अनाथ बच्चों का खाना खिलाया गया. धीरूभाई अंबानी स्क्वॉयर में इस मौके पर विशेष म्यूजिकल फाउंटेन शो का प्रीमियर भी रखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 से 13 मार्च तक चलने वाले अन्न सेवा कार्यक्रम के तहत शहर के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में राशन और सामान भेजा जाएगा.
इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आया.
7 मार्च को आकाश और श्लोका भी बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए. दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आकाश कह रहे हैं कि अब तो मेरी और श्लोका की शादी हो रही है, अब तो हम दो जिस्म और एक जान हो गए हैं.
9 मार्च को है शादी
आकाश अंबानी और श्लोका की शादी के 9 मार्च को मुंबई के जियो सेंटर में होगी. वहीं 8 मार्च को संगीत सेरेमनी है. शादी का ये फंक्शन 11 मार्च तक चलेगा. 11 मार्च को दोनों का रिसेप्शन है. शादी और रिसेप्शन में देश की तमाम जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.
स्विटजरलैंड में हुआ था बड़ा सेलिब्रेशन
इससे पहले आकाश-श्लोका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विटजरलैंड में हुआ था. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारे भी कपल के फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने 2000 बच्चों को खिलाया खाना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)