नागरिकता कानून पर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. ऐसे में अक्षय कुमार भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हो रही हिंसा पर जश्न मनाते एक ट्वीट को लाइक करने पर फैंस के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होने के बाद अब अक्षय ने एक ट्वीट के जरिए सफाई दी है और कहा है कि उनसे ये ट्वीट गलती से लाइक हो गया था, जिसके बाद में उन्होंने अनलाइक कर दिया.
‘जामिया मिल्लिया के स्टूडेंट्स को लेकर एक ट्वीट ‘लाइक’ करने के मामले में, ये गलती से हुआ था. मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से इसे लाइक कर दिया, और जब मुझे एहसास हुआ तो मैंने तुरंत उसे अनलाइक कर दिया. मैं इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करता हूं.’अक्षय कुमार, एक्टर
अक्षय कुमार ने जिस ट्वीट को लाइक किया था, उसमें लिखा था- बधाई हो... जामिया में आजादी मिली है.
कब चुप्पी तोड़ेंगे बॉलीवुड सितारे?
अक्षय कुमार के ट्वीट लाइक करने का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गया, जिसके बाद हिंसा का समर्थन करने के लिए वो यूजर्स के निशाने पर आ गए.
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अलीगढ़ समेत देशभर की कई यूनिवर्सिटी में छात्र नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों से मारपीट की खबरें भी सामने आ रही हैं.
अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, स्वरा भास्कर, मोहम्मद जीशान आयुब, सयानी गुप्ता, कुबरा सैत, रिचा चड्ढा समेत कई सितारों ने छात्रों के साथ मारपीट की निंदा की है. सयानी गुप्ता और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के सितारे, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से इसपर बोलने के लिए कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)