अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पर आराम कर रहे हैं. इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी है. अभिषेक ने अपने सभी फैंस को प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है.
अभिषेक के ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी और नानावटी अस्पताल, ‘कोरोना वॉरियर्स’ को धन्यवाद कहा-
मेरा COVID टेस्ट नेगेटिव आया है और मैं डिस्चार्ज हो गया हूँ. मैं घर वापस आ गया हूं और आइसोलेशन में हूं. भगवान की कृपा, मां-बाबूजी का आशीर्वाद और दोस्तों-फैंस की दुआओं के साथ-साथ नानावटी अस्पताल की अच्छी देखभाल और नर्सिंग ने मेरा ये दिन देखना मुमकिन किया.अमिताभ बच्चन
11 जुलाई को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
बता दें कि बच्चन परिवार से अमिताभ, अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या और अराध्या भी कोरोना संक्रमित थे. ऐश्वर्या और अराध्या की कोरोना वायरस रिपोर्ट 27 जुलाई को निगेटिव मिला था, ऐसे में उन्हें उसी दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अभिषेक बच्चन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
11 जुलाई को अमिताभ-अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद अगले ही दिन ऐश्वर्या राय और अराध्या भी कोरोना पॉजिटिव मिले. शुरुआत में दोनों घर में ही आइसोलेशन में थे बाद में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या और नातिन के हॉस्पिटल से जाने को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाए. अमिताभ ने लिखा,
अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू प्रभु तेरी कृपा अपार , अपरम्पार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)