ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर.. NCB के रडार पर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत के बाद ही पूरा बॉलीवुड एनसीबी के निशाने पर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs case) में आर्यन खान बाद गुरुवार 21 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) से भी एनसीबी ने लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की वॉट्सऐप चैट में अनन्या के नाम का खुलासा हुआ था. अनन्या पांडे को एनसीबी कल, 22 अक्टूबर को भी 11 बजे ऑफिस आने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत के बाद ही पूरा बॉलीवुड एनसीबी के निशाने पर है. अनन्या पांडे के पहले दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की एक लम्बी लिस्ट है जिनको एनसीबी ड्रग्स से जुड़े मामले में बुलावा भेजा. आइए डालते हैं इस लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर एक नजर.

रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी जांच का जिम्मा संभाला. इसके बाद एनसीबी ने सुशांत राजपूत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी ने रिया के भाई शॉविक और कुछ अन्य को भी हिरासत में लिया था.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने 2017 की चैट में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों के लिए तलब किया था. एजेंसी ने दीपिका पादुकोण से कई घंटों तक पूछताछ की थी.

श्रद्धा कपूर

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत के बाद एनसीबी ने श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की थी. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी अंतिम बॉलीवुड मूवी में श्रद्धा कपूर के साथ ही काम किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सारा अली खान

एनसीबी ने बॉलीवुड और ड्रग कार्टेल को उजागर करने के अपने प्रयासों में सारा अली खान से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी.

रकुल प्रीत सिंह

रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आने पर एनसीबी ने उन्हें समन भेजा.

भारती सिंह

अंधेरी वेस्ट में कॉमेडियन भारती सिंह के घर और ऑफिस से 86.5 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद उनको और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×