वैसे तो बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ कथित रोमांस की वजह से जुड़ चुका है, लेकिन ऐसा लगता है इस बार प्रियंका के रोमांस की चर्चा खबरों से कहीं ज्यादा आगे है. इन दिनों अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस के साथ प्रियंका का रिलेशनशिप सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि प्रियंका जुलाई के आखिर या अगस्त के पहले हफ्ते में निक जोनस से सगाई कर सकती हैं, और सगाई की बात पक्की करने के लिए ही प्रियंका निक को अपने परिवार से मिलवाने भारत लाई हैं.
हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
बढ़ती नजदीकियों से बढ़ रही हैं अटकलें
पिछले कुछ दिनों से जिस तरह प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, इसे देखते हुए उनके रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. अमेरिकी सीरीज 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग से ब्रेक लेकर प्रियंका इन दिनों निक के साथ भारत आई हुई हैं. यहां आकर निक ने प्रियंका की मां से मुलाकात की. भारत आने से पहले प्रियंका को भी निक के पैरेंट्स और परिवार के साथ उनके कजन की शादी के दौरान घुलते-मिलते देखा गया था.
शनिवार को प्रियंका ने मुंबई के जुहू में अपने फ्लैट पर निक के लिए हाउसवार्मिंग पार्टी दी थी, जिसमें आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा समेत उनके कई दोस्त शामिल हुए थे. ऐसा लगता है कि दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने को लेकर फैसला कर चुके हैं.
हाल ही में निक ने प्रियंका और उनके परिवार के साथ मुंबई में डिनर किया. इन दिनों निक प्रियंका के परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गोवा में हैं. इस तरह की नजदीकियों से अटकलें लगाई जा रही हैं, कि प्रियंका अपनी सगाई को लेकर जल्द कोई अच्छी खबर सुना सकती हैं.
बता दें कि प्रियंका और निक की पहली मुलाकात टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद से दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. लेकिन पहली बार ये दोनों एक साथ दुनिया के सामने मेट गाला इवेंट के रेड कारपेट पर नजर आए. उसके बाद से ही लगातार दोनों को साथ देखा जा रहा है. उम्मीद है, प्रियंका जल्द ही चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सगाई की खबरों पर मुहर लगाएंगी.
ये भी पढ़ें - गोवा में ‘पानी में आग’ लगा रही हैं परिणीति और प्रियंका चोपड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)