मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) को राहत मिलती नहीं दिख रही है. अब उनकी जमानत याचिका पर एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट 13 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.
आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. याचिका 8 अक्टूबर की शाम को दायर की गई थी. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के वकील एएम चिमलकर ने दायर जमानत आवेदनों के जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा. आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के लिए भी जमानत याचिका दायर की गई थी.
आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)