ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टल को NCB ने किया गिरफ्तार

बार्टल अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस और अर्जुन पाल के करीबी दोस्त हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को गिरफ्तार कर लिया है. पॉल बार्टल अर्जुन पाल का करीबी दोस्त हैं. बुधवार की रात NCB ने बांद्रा के उनके घर पर छापा मारा था और समन कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.और तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन रामपाल से होगी पूछताछ

एनसीबी ने एक्टर अर्जुन रामपाल को भी समन जारी किया है. आज पूछताछ के लिए उन्हें एनसीबी के दफ्तर पहुंचना है. 9 नवंबर को एनसीबी ने उनके घर छापा मारा था. कार्रवाई में क्या मिला ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही थी.

एनसीबी ने पिछले महीने अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को गिरफ्तार किया था. अगिसिलाओस के पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थी. अर्जुन की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

बॉलीवुड में ड्रग्स के तार

बता दें कि ड्रग केस में एक के बाद एक बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को हाल ही में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी कई सितारों के मैनेजर और दूसरे सहयोगियों के नाम सामने आ चुके हैं.

सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती के ड्रग कनेक्शन की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के बाद नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एंट्री हुई थी. जांच में ये दावा किया गया कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स की खरीद के लिए पैसे चुकाए थे. एनसीबी की जांच में कई ड्रग पैडलरों की गिरफ्तारी हुई थी. एक तरह इसके बाद मुंबई के कई ड्रग सिंडिकेट पर गाज गिर गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×