नवरात्रि (Navratri) का उत्सव देश भर में मनाया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी बड़े धूमधाम से नवरात्रि मना रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन और अनुपम खेर समेत कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर नवरात्रि पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए, संस्कृत में एक श्लोक भी लिखा.
शिल्पा शेट्ठी अपने बच्चों के साथ आरती करती नजर आईं
दुर्गा पूजा के लिए तैयार काजोल
बॉलीवुड एक्टर सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए फैन्स को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं.
एक्टर अनुपम खेर अपने ट्वीट में लिखा, आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ. माँ दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें.
एक्टर परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मां दुर्गा का प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण माता का नाम शैलपुत्री पड़ा. इनकी कृपा से धन, धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने लिखा कि नवरात्रि पर मां दुर्गा हमारे बीच नौ दिनों तक रहती हैं. ये पवित्र दिन हमारे लिए लाभ लेकर आएं और सभी को शांति और खुशियां मिलें. नवरात्रि की शुभकामनाएं.
एक्टर संजय दत्त अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि खुशियों और शांति के साथ सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं. आप सभी की महत्वाकांक्षाएं पूरी हों.
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि नवरात्रि का चमकदार रंग हमारे जीवन में आनंद, सकारात्मकता और अच्छी सेहत लाए. सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)