ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज, धार्मिक भावना आहत करने का आरोप

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर को 24 घंटे में 54 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिख समुदाय ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ से नाराजगी जताई है. दिल्ली अकाली दल से विधायक मजिंदर सिंह सिरसा ने शाहरुख के खिलाफ फिल्म 'जीरो' में धार्मिक भावना आहत करने को लेकर आपराधिक मामला दर्ज कराया है.

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर हाल ही में उनके जन्मदिन (2 नवंबर) पर लॉन्च हुआ. ट्रेलर की काफी तारीफ हुई. 24 घंटे में 54 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देखा. लेकिन इससे सिख समुदाय के कुछ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर को 24 घंटे में 54 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया

शाहरुख स्टारर फिल्म 'जीरो' के साथ हाल ही में एक पोस्टर भी रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में शाहरुख नंगे बदन पर हार और कृपाण पहने दिख रहे हैं. इसी कृपाण को लेकर सिख लोगों को आपत्ति है.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPS) और दूसरे सिख संगठनों ने इसका विरोध किया है. इसे मजाकिया ढंग से दिखाने पर सिख समाज नाराज है.

बता दें, फिल्म ‘जीरो’ एक बौने व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित है, जो आगे चलकर कामयाबी की बुलंदियों को छूता है. फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रेल में नजर आएंगी वहीं रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, सलमान खान और श्रीदेवी जैसे कई कलाकार कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे. आनंद एल राय ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×