ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप कुमार अपने 95वें जन्मदिन पर खाएंगे बिरयानी और वनीला आइसक्रीम

दिलीप कुमार ने पिछले महीने ही अपनी शादी की 51वीं सालगिराह सेलीब्रेट की थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के दिग्गज दिलीप कुमार सोमवार को 95 साल के हो जायेंगे. इस मौके को खास बनाने के लिये उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनकी पसंदीदा बिरयानी और वनीला आइसक्रीम बनाने का फैसला किया है. बानो ने कहा कि वह इस बार जन्मदिन का जश्न मनाने की योजना नहीं बना रहीं क्योंकि कुमार अब भी निमोनिया रिकवर हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सायरा बानो ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिये एक इंटरव्यू में कहा,

उन्हें बिरयानी पसंद है और वो उनके लिये बनाई जायेगी लेकिन मैं उन्हें थोड़ा ही दूंगी क्योंकि वह स्वस्थ नहीं हैं. वो वनीला आइसक्रीम के भी शौकीन हैं, मैं डॉक्टर से पूछूंगी कि क्या उन्हें थोड़ी आइसक्रीम दी जा सकती है. इसके बाद हम जन्मदिन का केक भी मंगायेंगे.
सायरा बानो, दिलीप कुमार की पत्नी

उन्होंने कहा, हम भव्य जन्मदिन की पार्टी नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनकी सेहत थोड़ी ठीक नहीं है. निमोनिया होने के बाद से ही वो ठीक से रिकवरी नहीं कर पा रहे हैं. सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिये एक नई शर्ट और ट्राउजर लेने की भी योजना बनाई है.

दिलीप कुमार ने पिछले महीने ही अपनी शादी की 51वीं सालगिराह सेलीब्रेट की थी
दिलीप कुमार
(फोटो: Twitter)

उन्होंने कहा, दिलीप साहब को अच्छे और साधारण कपड़े पसंद हैं. उन्हें सूती शर्ट और पैंट के साथ मेल खाते जूते और मोजे अच्छे लगते हैं. उनके पास जूतों का खासा कलेक्शन है, जो उन्होंने दुनियाभर से लिये हैं.

दो महीने पहले ही सेलीब्रेट की थी शादी की सालगिराह

दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर को सायरा बानो के साथ शादी की 51वीं सालगिराह सेलीब्रेट की थी. इस मौके पर दिलीप साहब के घर 48 पाली हिल पर खास आयोजन किया गया था. समारोह में उनके दोस्त और रिश्तेदारों शामिल हुए थे. शादी की सालगिरह पर मनाए गए इस जश्न की तस्वीरें दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गईं थी.

दिलीप कुमार अक्सर बीमार रहते हैं, पिछले कुछ सालों में उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पिछली बार बीमार पड़ने पर शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा उनका हालचाल लेने के लिए उनके घर पहुंचे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×