ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA। फरहान अख्तर ने शेयर किया देश का गलत नक्शा, बाद में मांगी माफी

प्रदर्शन में शामिल होने की अपील के दौरान एक गलती कर बैठे फरहान अख्तर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड में कई सितारे नागरिकता कानून के खिलाफ बोल रहे हैं. एक्टर फरहान अख्तर ने भी हाल ही में ट्विटर पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए मुंबई के लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की मांग की थी. फरहान ने एक फोटो शेयर कर सभी फैंस से 19 दिसंबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में नागरिकता कानून के खिलाफ होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस फोटो में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध के साथ-साथ भारत का एक नक्शा भी था, जिसमें कश्मीर और लद्दाख को पूर्ण रूप से भारत का हिस्सा नहीं दिखाया था.
प्रदर्शन में शामिल होने की अपील के दौरान एक गलती कर बैठे फरहान अख्तर

भारत का गलत नक्शा शेयर करने पर जब फैंस ने फरहान की आलोचना की, तो उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, 'मैं 19 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन के बारे में पोस्ट करते हुए एक ग्राफिक भी शेयर रिपोस्ट किया था. जहां मैं उसमें लिखी बातों के साथ हूं, लेकिन मैंने अभी ध्यान दिया कि उसमें भारत का नक्शा गलत है. कश्मीर का हर इंच भारत का हिस्सा है और मैं उस गलत नक्शे का समर्थन नहीं करता. मुझे अफसोस है कि मैं ये गलती पहले नहीं देख पाया. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.'

0

क्या फरहान ने तोड़ा कानून?

मुंबई में विरोध प्रदर्शन को लेकर किए गए ट्वीट पर आईपीएस संदीप मित्तल ने भी फरहान को खूब फटकार लगाई. आईपीएस मित्तल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि फरहान ने आईपीसी की धारा 121 के तहत अपराध किया है. आईपीसी की धारा 121 भारत सरकार के खिलाफ युद्ध या युद्ध का प्रयास करने को लेकर है. मित्तल ने इस ट्वीट में मुंबई पुलिस को टैग किया था और कार्रवाई करने की बात कही थी.

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में बॉलीवुड सितारे भी उतर आए हैं. अनुराग कश्यप, ट्विंकल खन्ना, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा समेत कई एक्टर्स-डायरेक्टर ने छात्रों का साथ दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×