ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने पति निक की कम उम्र पर ताना मारने वालों से पूछा एक सवाल

यह पुरुष और महिला के बीच सामानता का एक रैंट है. यह रैंट है एज गैप का जो दुनिया एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘एज इज जस्ट अ नंबर’- इस तरह के और कई मुहावरे हम बचपन से सुनते आये हैं और कभी-कभार इन मुहावरों का अपनी जिंदगी में इस्तेमाल भी किया है. मिलेनियल, पिछली पीढ़ी के मुकाबले ज्यादा समझदार हैं और नयी चीजों को जल्दी अडैप्ट करते हैं. इस पीढ़ी के लिए, एक डिवोर्सी महिला, अपने पति से ज्यादा कमाने वाली महिला या सिर्फ पत्नी कमाने वाली और पति घर में रहने वाला कांसेप्ट इतना नॉर्मल है जैसे सूरज का हर सुबह उगना. यह पीढ़ी तो उस पैट्रिआर्केल समाज को बहुत पीछे छोड़ आयी है. है न? बिलकुल नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हां, यह पुरुष और महिला के बीच सामानता का एक रैंट है. पर एक पर्टिकुलर पार्ट का. यह रैंट है एज गैप का जो दुनिया एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है. फिर चाहे वो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हों या फिर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर. लोग उन्हें चैन से जीने नहीं देते. अरे! क्या हुआ अगर लड़की लड़के से उम्र में बड़ी है और दोनों के बीच 10-12 साल का फर्क है तो? वो तो हम में से कईयों के मां- बाप की उम्र में भी इतना फर्क है. लेकिन सिर्फ इन ही लोगों को ट्रोल के लायक क्यों समझा जाता है? क्यूंकि हमें ऐसा एज गैप देखने की आदत है जिसमें लड़का लड़की से बड़ा होता है.

View this post on Instagram

Night Rider

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

1982 में पैदा हुईं प्रियंका चोपड़ा, अपने पति निक जोनस से उम्र में 10 साल बड़ी हैं. दोनों की शादी को करीब 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन लोग हैं कि इस बारे में बात करते नहीं थकते. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, प्रियंका ने कहा,

“लोगों ने हमारे एज गैप को लेकर बहुत बातें बनायीं और अभी भी बनाते हैं. मुझे यह वास्तव में आश्चर्यजनक लगता है कि जब आप इसे फ्लिप करके देखें जिसमें आदमी औरत से उम्र में बड़ा होता है, तब इस बात की कोई परवाह ही नहीं करता है. उल्टा, लोग इस एज गैप को पसंद करते हैं.”
यह पुरुष और महिला के बीच सामानता का एक रैंट है.  यह रैंट है एज गैप का जो दुनिया एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर 
(फोटो: ट्विटर) 

जब से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के डेटिंग की रिपोर्ट्स आनी शुरू हुईं थीं, तब से ही फैंस इनके बीच के एज गैप को लेकर काफी ट्रोल करते रहे. मलाइका की उम्र 45 है और अर्जुन की 33. दोनों के बीच 12 साल का फर्क है और इस ही बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इनके अकेले की और साथ की तस्वीरों पर कमेंट कर के ट्रोल करते हैं. फिर चाहे वो इन दोनों की साथ में मूवी देख कर निकलते हुए वाली तस्वीर हो या साथ में डिनर वाली, या फिर साथ में वेकेशन की- लोगों को तो बस मौका चाहिए ट्रोल करने का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
View this post on Instagram

Happy birthday Giorgia ❤️

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

वहीं, मलाइका अरोड़ा के पति रह चुके अरबाज खान, मलाइका से डिवोर्स के बाद, इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं जो कि उनसे उम्र में 21 साल छोटी हैं. अरबाज की उम्र 51 साल की है और जॉर्जिया अभी 30 साल की होने वाली हैं. लेकिन उनकी तस्वीरों पर लोगों ने उम्र को लेकर कभी कोई कमेंट नहीं किया. अगर किया भी, तो तारीफ में कमेंट किया कि अरबाज खान ने अपने लिए एक इटैलियन मॉडल ढूंढ ली है जो देखने में बहुत सुन्दर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका और मलाइका बॉलीवुड में ऐसी पहली महिलाएं नहीं हैं जिनके पार्टनर उनसे उम्र में छोटे हैं. ऐसे और भी उदाहरण हैं. अभिषेक बच्चन अपनी बीवी ऐश्वर्या राय बच्चन से 2 साल छोटे हैं. कुनाल खेमू अपनी बीवी सोहा अली खान से करीब 5 साल छोटे हैं. संजय दत्त की मां नरगिस उनके पिता सुनील दत्त से उम्र में 1 साल बड़ी थीं और कोरियोग्राफर फराह खान अपने पति शिरीष कुंदर से 8 साल बड़ी हैं.

यह पुरुष और महिला के बीच सामानता का एक रैंट है.  यह रैंट है एज गैप का जो दुनिया एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है.
सुनील दत्त के साथ नरगिस 
(फोटो: ट्विटर) 
यह पुरुष और महिला के बीच सामानता का एक रैंट है.  यह रैंट है एज गैप का जो दुनिया एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है.
फराह खान और शिरीष कुंदर 
(फोटो: ट्विटर) 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैशन हो या रिलेशनशिप, बॉलीवुड ने हमेशा ट्रेंड सेट किया है. हमें, एक समाज के तौर पर, हिपोक्रेसी और डबल स्टैंडर्ड्स से बाहर निकलने की जरुरत है. यह समझने की जरुरत है कि महिला का पुरुष से उम्र में बड़ा होना मायने नहीं रखता. जो मायने रखता है वो ये है कि दो प्यार करने वाले आपस में खुश हैं. और अगर आप उनकी खुशी में खुश नहीं हो सकते, तो फिर उनको उनके हाल पर अकेला छोड़ दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×