ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋतिक ने कंगना को बताया ‘बुली’, दूसरे विवादों पर भी रखी अपनी बात

ऋतिक ने पहली बार कंगना रनौत के साथ जारी विवाद पर खुलकर बात की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को बुली बताया है. ऋतिक रोशन ने कहा कि ऐसे लोगों का धैर्य के साथ सामना करना चाहिए और इन जैसों को नजरअंदाज करना चाहिए. ऋतिक ने पहली बार कंगना रनौत के साथ जारी विवाद पर खुलकर बात की है. ऋतिक की बात का कंगना ने तो कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन उनकी बहन रंगोली ने ट्वीट किया है, ‘‘देखो फिर से अंकल बेइज्जती कराने आ गए. लेकिन अब मेरे पास बेइज्जती का डोज देने के लिए नहीं है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म और कंगना के ‘जजमेंटल है क्या’ की रिलीज डेट क्लैश के विवाद पर भी अपनी बात रखी.

‘‘पूरे विवाद के दौरान मुझे इस बात का एहसास हआ कि बुली किस्म के लोगों को नजरअंदाज करना चाहिए और धैर्य के साथ उनका सामना करना चाहिए. ये समाज पर भी निर्भर करता है कि वो इस पूरे विवाद को कैसे देखते हैं और ये भी देखें कि क्या इसमें हरासमेंट है? और मैं अगर अपने आप को देखूं तो मैं ये कहूंगा कि अगर मैं कानूनी रास्ता अपनाता तो मैं आक्रामक हो जाता. अगर फिल्म क्लैश की वजह से मैं अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे-पीछे करता तो मुझे कमजोर कहा जाता. अब मुझ पर इन बातों का कोई असर नहीं होता.’’
ऋतिक रोशन, एक्टर

ऋतिक ने पूरे विवाद को बताया सर्कस

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने विवाद को सर्कस बताते हुए उन सभी लोगों को घेरा जो इस विवाद को किसी न किसी रूप में बढ़ावा देते थे. ऋतिक ने कहा...

‘ऐसे लोग जो तथाकथित जागरूक कहलाते हैं. जो बिना सच को जाने और परखे हर ऐसी चीज को ‘नए’ के नाम पर बढ़ावा देते हैं. यही लोग हैं जो पिछले 6 सालों से इस सर्कस को बनाने में जिम्मेदार हैं. मैं इनसे (कंगना) किसी भी तरह की लीगल लड़ाई नहीं लड़ रहा और ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हमारे यहां ये अवधारणा है कि कोई मर्द कभी स्टॉक नहीं हो सकता.’

हाल ही में ऋतिक की बहन सुनैना खबरों में आई थीं. जब उन्होंने अपने परिवार पर प्रताड़ित करने और उनके मुस्लिम बॉयफ्रेंड को न अपनाने की बात कही थी. अपनी बहन के बारे में ऋतिक ने कहा, ‘‘ये मेरे परिवार का निजी और बेहद संवेदनशील मामला है. दीदी(सुनैना) के बारे में मेरा कुछ भी कहना सही नहीं होगा. मैं और मेरा परिवार इस वक्त काफी लाचार महसूस कर रहे हैं. जहां तक बात धर्म की है तो मैं बता दूं कि मेरे परिवार में धर्म को अहमियत नहीं दी जाती है.’’

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ पटना के मशहूर मैथेमैटिशिन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है और 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×