ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की तारीख का ऐलान

अंबानी परिवार ने मंगलवार को मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी के घर जल्द ही शहनाइयां बजने जा रही हैं. मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा की शादी भारत के बड़े कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ इसी साल 12 दिसंबर को होने जा रही है.

अंबानी परिवार ने मंगलवार को मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए. इसके कुछ ही समय बाद ईशा अंबानी की शादी की तारीख तय होने की खबर सामने आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अंबानी परिवार ने मंगलवार को मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए
मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंचे मुकेश और नीता अंबानी
(फोटो: Yogen Shah)  

पिछले महीने सितंबर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इटली के लेक कोमो में हुई थी. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम स्टार अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने इटली पहुंचे थे. सगाई में ईशा ने बेबी पिंक कलर का गाउन पहन रखा था. वहीं आनंद भी शेरवानी में शाही अंदाज में दिखाई दिए.

बता दें कि आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक-दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं. इस साल की शुरुआत में आनंद पीरामल ने महाबलेश्वर के मंदिर में ईशा अंबानी को प्रपोज किया था. इसके बाद मई में अंबानी और पीरामल परिवार ने एक शानदार पार्टी दी थी.

ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड में शामिल हैं. उनके पास येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री है. वहीं आनंद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्टअप शुरू किए थे. पहला हेल्थकेयर स्टार्टअप था, जिसका नाम पीरामल ई हेल्थ था. उनका दूसरा स्टार्टअप रीयल एस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रिएलटी था. अब दोनों पीरामल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.

ईशा के जुड़वां भाई आकाश अंबानी की भी इसी साल सगाई हो चुकी है. 24 मार्च को गोवा में आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया था. इसके बाद मुंबई में उनकी प्री-एंगेजमेंट पार्टी भी रखी गई थी.

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से बेहद पर्सनल सवाल पूछ डाला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×