जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. अब इसके विरोध में जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी अपना पाकिस्तान जाना रद्द कर दिया है. उन्हें यहां कराची के आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेना था. लेकिन दोनों की कलाकारों ने पाकिस्तान जाने के इनकार कर दिया.
ट्वीट कर दी जानकारी
जावेद अख्तर को कवि कैफी आजमी के एक इवेंट में शामिल होने कराची जाना था. लेकिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए जावेद अख्तर ने अपना यह दौरा रद्द कर लिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे और शबाना को कैफी आजमी और उनकी कविताओं पर होने वाले एक इवेंट में इनवाइट किया गया था, लेकिन हमने इसे अब कैंसिल कर दिया है. उन्होंने लिखा, 1965 में इंडो पाक युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी. और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा'
पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेसेस ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. आमिर खान, सलमान खान ऋषि कपूर, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल जैसे कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया
शबाना आजमी ने भी किया ट्वीट
जावेद अख्तर के बाद शबाना आजमी ने भी ट्वीट कर इवेंट के रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मुझे दो दिन के इवेंट के लिए बुलाया गया था, जिसमें हम जाने वाले थे. लेकिन मैं कराची आर्ट काउंसिल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने अंतिम समय में पुलवामा अटैक को देखते हए इस इवेंट को रद्द करने के लिए हामी भर दी.
शबाना ने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि अटैक के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच कल्चरल एक्सचेंज नहीं हो सकते हैं. क्योंकि हमारे जवान हमारे लिए अपनी जान गंवा रहे हैं. मैं पूरी तरह से शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी हूं.
कंगना ने बोला जावेद-शबाना पर हमला
जावेद अख्तर और शबाना आजमी के पाकिस्तान न जाने के फैसले को लेकर जब कंगना से सवाल किया गया तो उन्होंने दोनों पर जमकर हमला बोला. कंगना ने कहा, 'शबाना आजमी का सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर रोक लगाने का फैसला काफी हैरानगी भरा है. क्योंकि ये वही लोग हैं जो 'भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग' के समर्थक हैं. जब उरी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन लगाया जा चुका है, तो ऐसे में कराची में कार्यक्रम का आयोजन करने का क्या मतलब है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)