ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावती विवाद: ‘दीपिका बचाओ याचिका’ पर कंगना का दस्तखत से इंकार

यह पेटिशन शबाना आजमी ने प्रधानमंत्री मोदी को देने के लिए शुरू की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पद्मावती विवाद में दीपिका पादुकोण को तमाम तरह की धमकियां दी गईं. कभी नाक काटने की, तो कभी गर्दन काटने की. इन धमकियों के बीच फिल्म इंडस्ट्री ने लगातार दीपिका का बचाव किया. लेकिन एक एक्ट्रेस ने दीपिका का साथ देने से मना कर दिया. उनका नाम है कंगना रनौत.

शबाना आजमी ने ‘दीपिका बचाओ’ कैंपेन शुरू किया था. इंडस्ट्री की लगभग हर बड़ी एक्ट्रेस ने उनका समर्थन किया और एक याचिका पर साइन किए. यह याचिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी गई थी. इसमें दीपिका की सुरक्षा की मांग की गई थी. हेमा मालिनी, जया बच्चन, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, परिनीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेस ने इस याचिका पर खुशी से, बिना किसी शर्त के साइन किए थे.

लेकिन जैसे ही यह याचिका कंगना के पास पहुंची, तो शबाना आजमी को गहरा झटका लगा. उन्होंने सीधे-सीधे ही पेटिशन पर साइन करने से इंकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों कंगना ने दीपिका के समर्थन से इंकार किया

दोनों के बीच तकरार की शुरूआत 2014 में हुई थी. उस वक्त दीपिका को 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए अवार्ड मिला. दीपिका ने ये अवार्ड फिल्म क्वीन में कंगना के परफार्मेंस को डेडीकेट किया. लेकिन कंगना ने इस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि अच्छा होता दीपिका व्यक्तिगत तौर पर उनके परफार्मेंस की तारीफ करती, न कि इस तरह पब्लिक में जाकर बोलतीं. इसके बाद से ही दोनों एक्ट्रेस के बीच संबंध खराब हो गए.

पिछले दिनों राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में कंगना ने माना कि वे और दीपिका दोस्त नहीं हैं.

एक सूत्र के मुताबिक, कंगना को इस बात का भी बुरा लगा कि जब उनका ऋतिक रोशन से विवाद चल रहा था तो किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया था. इसलिए अब वे भी किसी का समर्थन नहीं करना चाहतीं. जो भी हो, लेकिन कंगना के तेवर कभी कमजोर नहीं होते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×