ADVERTISEMENTREMOVE AD

Made in China के एक्टर राजकुमार राव से सीखिए ‘जुगाड़’

राजकुमार राव से सीखिए ‘जुगाड़’

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कास्ट: राजकुमार राव और मौनी रॉय

कैमरा: यशपाल सिंह

कैमरा और प्रोडक्शन असिस्टेंट: गौतम शर्मा

एडिटर: आशीष मैक्यून

स्क्रिप्ट एंड प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार

'मेड इन चाइना' के एक्टर्स राजकुमार राव और मौनी रॉय का ये वीडियो काल्पनिक बिल्कुल भी नहीं है, और न ही इस वीडियो के किरदार. हम यकीन से कह सकते हैं कि आप भी ऐसे किसी इंसान को जरूर जानते होंगे, जिसके पास हर चीज का 'जुगाड़' होता है. ये वीडियो उन्हीं लोगों से प्रेरणा लेकर बनाया गया है.

ऐसे इंसान को आप क्या कहेंगे? 'जुगाड़ू', जीनियस या फिर आलसी? ये वीडियो देखिए और फिर डिसाइड कर लीजिए.

‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव और मौनी रॉय लीड रोल में हैं. फिल्म को मिखिल मुसले ने डायरेक्ट और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी राजकुमार और मौनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने एक कपल का रोल प्ले किया है.

रोजाना की जिंदगी को आसान बनाने के लिए नीचे स्क्रॉल करिए:

चम्मच नहीं है? कोई दिक्कत नहीं!

सिर्फ एक चम्मच के लिए किचन में जाना पड़ेगा? एक डिस्पोजेबल कप के इस्तेमाल से चम्मच बना लीजिए. है ना क्रिएटिव?!

आयरन है तो माइक्रोवेव की किसे जरूरत?

माइक्रोवेव काम नहीं कर रहा है? तो प्रेस/आयरन का इस्तेमाल करिए न. ये सस्ता, सुंदर और टिकाउ है. और आपको अपना खाना फिर कभी ठंडा भी नहीं खाना पड़ेगा.

DND मोड में टीवी देखो, फोन पर सुनो

ये एक जीनियस हैक है. इससे न केवल आप ऑन-स्क्रीन ड्रामा इंजॉय कर सकते हैं, बल्कि कई ऑफ-स्क्रीन ड्रामा से बचा भी सकता है. इसे घर पर जरूर ट्राई करें.

प्याज के आंसू अब और नहीं!

हेलमेट! हेलमेट आपको सिर्फ एक्सीडेंट से नहीं, बल्कि आंसूओं से भी बचा सकते हैं. ये 'जुगाड़' तो आपने सुना ही होगा.

‘मेड इन चाइना’ 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसकी टक्कर मल्टीस्टारर ‘हाउसफुल 4’ और तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की ‘सांड की आंख’ से होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×