ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने में इस भारतीय ने की मदद

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने में एक भारतीय ही मददगार साबित हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैमरे की चकाचौंध से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जब दुबई के एक साधारण से शवगृह में रखा हुआ था, तब उसे स्वदेश भेजने में एक भारतीय ही मददगार साबित हुआ.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने वाले शख्स का नाम है अशरफ शेरी थामारासरी. अशरफ भारत के केरल के रहने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशरफ दुबई के अमीरात में मरने वाले लोगों को उनको स्वदेश भेजने में मदद करते हैं.

अशरफ कर्ज में डूबे श्रमिकों से लेकर अमीरों तक करीब 4,700 शवों को दुनिया के 38 देशों तक भेजने में मदद कर चुके हैं. वे अपने काम को उन लोगों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हैं जिन्हें अपना घर छोड़कर इस रेगिस्तानी देश में रहना पड़ रहा हो.

अशरफ ने कहा, "मैं यह सब दुआ हासिल करने के लिए करता हूं." उन्होंने बताया कि जब दुबई में किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो लोगों को शव स्वदेश भेजने की प्रक्रिया के बारे में ठीक से नहीं पता होता है.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. बुधवार को लाखों लोग मुंबई में उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. ताउम्र अपनी खूबसूरती और एक्‍ट‍िंग के लिए मशहूर रहीं श्रीदेवी को उनकी अंतिम यात्रा पर भी खास तौर से सजाया गया. लाल बनारसी साड़ी और ज्वेलरी में श्रीदेवी अपने आखिरी सफर पर भी बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं. उनका शव तिरंगे में लपेटकर रखा गया और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने में एक भारतीय ही मददगार साबित हुआ.
श्रीदेवी को उनकी अंतिम यात्रा के दौरान लाल बनारसी साड़ी और ज्वेलरी से सजाया गया
(फोटो: ANI)

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में सिनेमा और राजनीति के दिग्गज हस्तियों समेत आम लोग भी शामिल हुए. सालों तक सिनेमा के जरिए लोगों का मनोरंजन करने वाली श्रीदेवी जब अपने आखिरी सफर पर निकलीं, तो उनके अंतिम दर्शन को बेकरार हर आंख नम थी.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने में एक भारतीय ही मददगार साबित हुआ.
श्रीदेवी की आखिरी यात्रा में उमड़ी भीड़
(फोटो: PTI)

श्रीदेवी को अंतिम संस्कार वाली जगह तक सफेद फूलों में सजे एक विशेष वाहन से ले जाया गया. उनके साथ पति बोनी कपूर के अलावा, अनिल कपूर, संजय कपूर और अर्जुन कपूर समेत तमाम लोग वाहन में सवार थे.

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी का आखिरी ऐड, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×