एक्टर सलमान खान को हॉलीवुड सेलिब्रिटी पेरिस हिल्टन के रूप में नई फैन मिली हैं.
सलमान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो युवा अवतार में नजर आ रहे हैं. उसके तुरंत बाद हिल्टन ने इस पर 'कूल' का इमोटिकॉन पोस्ट किया.
सलमान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “जवानी हमारी जानेमन थी! ‘भारत’ की जवानी, जो कि फैंस को उनके 1990 के दशक के लुक की याद दिला रहा है.
सलमान खान और पेरिस हिल्टन के बीच कनेक्शन कुछ सालों पहले भी दिखा था. साल 2014 में, पेरिस और सलमान को हैदराबाद में वेंकटेश्वर हैचरीज के मालिक बालाजी राव की बर्थडे पार्टी में साथ देखा गया था.
दोनों की मीका के गाने पर थिरकते हुए तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. सलमान की बहन, अर्पिता खान ने भी पेरिस हिल्टन की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सलमान का ब्रेसलेट पहनी दिखी थीं.
ईद पर रिलीज होगी ‘भारत’
'भारत' की बात करें तो इस फिल्म में सलमान के ऑपोजिट कटरीना कैफ हैं. फिल्म के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था. प्रियंका फिल्म शूट करने के लिए मुंबई भी आ गई थीं, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने फिल्म से नाम वापस ले लिया. इसके बाद ‘भारत’ के लिए कटरीना कैफ को साइन किया गया था.
सलमान, कटरीना के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, तबु और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिका में हैं.
ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का ऑफिशियल रीमेक है, जिसे अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्रा. लि. और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
सलमान की बाकी फिल्मों की तरह ही, 'भारत' भी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)