अमेरिकन सेलिब्रिटी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का इंटरव्यू 20 मार्च को discovery+ पर प्रसारित होगा. इससे पहले इंटरव्यू के कुछ भाग रिलीज किए गए हैं, जिसमें प्रियंका अपनी बुक Unfinished में, प्रियंका निक जोनस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात करती हैं.
इस इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलकर कहा कि, शुरुआत में वह थोड़ी नर्वस थीं कि, क्या निक उनके लिए बेहतर पार्टनर होंगे.
“मैं किसी बुक को उसके कवर से पहचान सकती हूं. ईमानदारी से कहूं, तो मैंने निक को शुरुआत में गंभीरता से नहीं लिया, जब वह मुझे मैसेज कर रहा था. मैं 35 का हूं, मैं आपको पसंद करता हूं, शादी करना चाहता हूं, मैं बच्चे चाहता हूं. मुझे पता नहीं था कि वह क्या करना चाहता है. मैंने कुछ वक्त निक के साथ बिताया और मुझे जानकार हैरानी हुई कि, वह एक आत्मविश्वासी, संवेदनशील व्यक्ति है और मेरे अचीवमेंट और ड्रीम्स को लेकर काफी उत्साहित है. ये वाकई में ऐसा रिश्ता है जिसमें मुझे सब कुछ मिला.”प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस
ओप्रा विन्फ्रे ने प्रियंका से कहा कि, Unfinished पढ़ने के बाद उन्हें अपनी भारत यात्राओं की याद आई. ओप्रा ने कहा कि वह भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा का लाभ ले चुकी हैं.
धर्म के सवाल पर प्रियंका का जवाब
जब प्रियंका से ओप्रा ने यह पूछा कि क्या उनकी परवरिश आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल में हुई, तो प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि, भारत में रहकर धर्म और अध्यात्म से जुड़ाव स्वाभाविक है, क्योंकि भारत में हमें विभिन्न धर्मों के बारे में जानने और सीखने को मिलता है. मेरी पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल में हुई, जब मैं स्कूल गई तो ईसाई धर्म के बारे में जाना, मेरे पिता मस्जिद में गाते थे, इसलिए मुझे इस्लाम के बारे में जानने को मिला, मेरी परवरिश हिन्दू परिवार में हुई, इसलिए हिन्दू धर्म के बारे में मुझे पता है. भारत के कोने-कोने में आध्यात्मिक और धार्मिक वातावरण है इसलिए आप इसकी अनदेखी नहीं कर सकते हैं.
फैमिली के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि, मेरे परिवार की ईश्वर में बेहद आस्था रही है. मेरे पिता हमेशा इस बारे में मुझसे कहा करते थे. ईश्वर एक है लेकिन विभिन्न धर्मों में उनका स्वरुप अलग-अलग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)