बॉलीवुड के खूंखार विलेन में से एक रंजीत (Ranjeet) अब कम ही फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें हर फिल्म में देखा जाता था. स्क्रीन पर रंजीत चाहे कितने ही बुरे काम करते नजर आए लेकिन रियल लाइफ में वे काफी शर्मीले हैं. उनका जन्म 1946 में अमृतसर के एक गांव जंडियाला गुरु में हुआ था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद ये बात बताई थी कि वह भले ही फिल्मों में एक विलेन का रोल प्ले करते हैं, लेकिन रियल लाइफ में बिल्कुल इसके विपरीत हैं. कम ही लोग जानते हैं कि रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है. रंजीत नाम उन्हें उनके खास दोस्त सुनीत दत्त ने दिया था. बता दें कि रंजीत एक्टर नहीं बल्कि एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे, लेकिन नेशनल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग लेने के दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हो गई कि उन्हें अकादमी से ही निकाल दिया गया था.
ट्रेनर की बेटी से प्यार
नेशनल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें ट्रेनर की बेटी से प्यार हो गया. यह बात ट्रेनर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्हें वहां से निकाल दिया गया. फिर एक दोस्त के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में आए. काफी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म शर्मीली में काम मिला और इसी का एक सीन काफी चर्चा में रहा था.
लीड हीरो बनने आए थे मुंबई
नेशनल डिफेंस अकादमी से निकाले जाने के बाद वे हीरो बनने मुंबई आ गए. उन्हें फिल्म 'जिंदगी की राहें' में लीड रोल भी मिला, लेकिन यह फिल्म कभी बनी ही नहीं. उन्होंने 1970 में आई फिल्म 'सावन भादो' से करियर की शुरुआत की. उन्हें फिल्मों में शुरुआत से विलेन का रोल ही ऑफर हुआ. हालांकि, उन्हें पहचान 1971 में आई फिल्म 'शर्मीली' से मिली.
मां ने निकाल दिया था घर से
एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया था, "मैं एक बार खुश होकर अपने परिवार को अपनी फिल्म दिखाने को ले गया. जब लौटकर घर आए तो मैंने देखा कि घर में रोना-धोना मच गया है. फिल्म में मेरा रोल देखकर मां काफी नाराज हो गई थी, और उन्होंने कहा कि यही तुम्हारा काम है, लड़कियों के साथ गलत करते हो. निकल जाओ घर से. मैं मां की बात सुनकर शॉक्ड रह गया था. मैंने मां खूब मनाने की कोशिश की और उन्हें समझाया कि ये सब फिल्मों में है."
मां को मनाने फिल्म की हीरोइन को घर लेकर गए थे
"फिल्म में मेरा काम देखकर घरवालों ने मुझे ताना मारते हुए कहा कि ये भी कोई काम है? किसी मेजर, एयरफोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल प्ले करो. बाप की नाक कटवा दी है. अपना कौन सा मुंह लेकर अमृतसर जाएगा. तब मुझे 'शर्मीली' फिल्म की को-स्टार राखी को लेकर घर जाना पड़ा था. इसके बाद राखी ने उन्हें समझाया कि वो तो सिर्फ एक्टिंग थी."रंजीत
इससे रंजीत के घरवाले और भी भड़क गए थे.
करियर का सबसे टफ सीन
रंजीत ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में सिर्फ 10 फिल्म ही देखी है. उन्होंने जो पहली फिल्म देखी थी, वो थी देव आनंद की 'गाइड'. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सबसे टफ सीन के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने बताया था, "अभी तक का मेरा सबसे टफ सीन था रीना रॉय के साथ, जो कि फिल्म 'डाकू और जवान' में था. इस शॉट को मंदिर में फिल्माया था, जिसमें चारों तरफ दीये जल रहे थे, मेरे और रीना की बॉडी पर मिट्टी का तेल डाला गया था. हम दोनों ही इस शॉट को लेकर बहुत डरे हुए थे."
राजेश खन्ना की साली से अफेयर
बता दें कि रंजीत का अफेयर राजेश खन्ना की साली सिंपल कपाड़िया के साथ भी रहा. रिपोर्ट्स की मानें, तो जीजा राजेश खन्ना इस अफेयर से खुश नहीं थे. फिल्म 'छैला बाबू' (1977) की शूटिंग के दौरान सिंपल की वजह से राजेश और रंजीत के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था. इस झगड़े के बाद सिंपल और रंजीत अलग हो गए.
नहीं रहा किसी विवाद से नाता
रंजीत अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीते आए हैं. उनका कोई गॉडफादर नहीं था. एक बुरे व्यक्ति की इमेज के बावजूद वे कभी किसी विवाद में नहीं घिरे. 78 साल के रंजीत इस उम्र में भी बेहद फीट है. उन्होंने अपनी फिटनेस का राज खोलते हुए कपिल शर्मा के शो में बताया था, "मैं कभी जिम नहीं गया. मेरे जमाने में आज जैसा जिम का क्रेज नहीं था. लाइफ में न कभी नॉन वेज खाया और न कभी शराब पी."
फैशन डिजाइनर है बेटी
रंजीत की पत्नी का नाम अलोका बेदी है, जो हाउसवाइफ है और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है. उन्होंने 1986 में अलोका से शादी की थी. अलोका से उनकी पहचान चंकी पांडे की मां स्नेहलता के जरिए हुई थी. उनकी बेटी दिव्यांका बेदी एक फैशन डिजाइनर है. उनके बेटे का नाम चिरंजीवी बेदी है, जो एक रेसर है.
इन फिल्मों में किया काम
रंजीत ने 'रेश्मा और शेरा', 'खोटे सिक्के', 'आप की कसम', 'हाथ की सफाई', 'धर्मात्मा', 'नागिन', 'धरम वीर', 'छैला बाबू', 'अमर अकबर एंथनी', 'खून पसीना', 'हीरालाल-पन्नालाल', 'मुकद्दर का सिंकदर', 'नमक हलाल', 'सुहाग', 'चोरों की बारात', 'पांच कैदी', 'हम से बढ़कर कौन', 'याराना', 'लावारिस', 'नो प्रॉब्लम', 'हाउसफुल 2', 'शूटआउट एट वडाला' जैसी फिल्मों में काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)