कोरोना वायरस लॉकडाउन में आइसोलेशन में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने फैंस के लिए नया गाना रिलीज किया है. इस गाने का नाम है 'प्यार करो', जिसमें सलमान लोगों से घरों में रहने और प्यार करने की अपील कर रहे हैं. इस गाने को सलमान ने गाया है और साजिद-वाजिद ने इसका म्यूजिक दिया है. लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने मिलकर लिखे हैं.
‘प्यार करोना’ गाने में सलमान ने रैप में भी हाथ आजमाया है. एक्टर ने फैंस से घरों में रहने, एक-दूसरे का खयाल रखने की अपील की. उन्होंने लोगों से डॉक्टर्स, पुलिस और सेवा कर रहे दूसरे लोगों के प्रति आभाव व्यक्त करने के लिए भी कहा.
इस गाने के साथ ही सलमान खान ने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है. आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर्स भी पहले अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर चुके हैं.
गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "इमोशनली पास रहो ना और फिजिकली दूर रहो ना"
सोशल मीडिया के जरिए सलमान फैंस से सुरक्षित रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की लगातार अपील कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने डॉक्टरों पर हो रहे हमले की भी कड़ी आलोचना की थी.
“भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है”
सलमान के इस गाने पर उनके करीबी दोस्त शाहरुख खान ने भी रिएक्ट किया है. ट्विटर पर #AskSRK सेशन में जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने उस नए गाने के बारे में क्या सोचा है जो सलमान खान ने कोरोनो वायरस के प्रकोप पर जारी किया है, तो शाहरुख का जवाब था, "भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है..."
शाहरुख, सलमान समेत बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मदद के लिए आगे हैं. कई एक्टर्स ने पीएम मोदी के रिलीफ फंड समेत अलग-अलग जरियों से जरूरतमंदों की मदद की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)