काले हिरण मामले में सलमान की किस्मत का फैसला थोड़ी ही देर में होना वाला है. वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत इस मामले में सात साल अधिकतम सजा का प्रावधान है. सलमान के लिए बुधवार की रात काफी बेचेनी भरी रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की रात सलमान के लिए काफी भारी बीती वो आधी रात तक जागते रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान जोधपुर के ताज होटल में पूरी रात जागते रहे और होटल के स्वीमिंग पुल के पास बैठे नजर आए. सलमान रात को 1 बजे जिम भी गए थे और होटल में वापस आने के बाद 3 बजे तक स्वीमिंग पुल के पास बैठे नजर आए.
सलमान के साथ उनके घरवाले भी काफी परेशान हैं, उनकी बहनें तो उनके साथ ही बुधवार को जोधपुर पहुंच गई थीं. वहीं मुंबई में सलमान के पिता सलीम खान और मां भी फैसले को लेकर चिंता में है. मुंबई में सलमान के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है.
वहीं जोधपुर में कोर्ट और होटल के बाहर सलमान के फैंस फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
सलमान खान इससे पहले तीन केसों में बरी हो चुके हैं. ये चौथा मामला है, जिसमें सलमान को फैसले का सामना करना है. सलमान खान को आर्म्स एक्ट के केस में भी बरी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
काला हिरण शिकार मामला: जानिए सलमान पर हैं कितने केस,क्या है स्थिति
काला हिरण शिकार केस: क्या सलमान को मिलेगी सजा, थोड़ी देर में फैसला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)