ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर शाहरुख का तिलक देख लोग बोले-नकली मुस्लिम,बचाव में शबाना

शाहरुख खान ने दिवाली पर परिवार संग फोटो शेयर की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवाली के मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने त्योहार मनाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और फैंस ने भी उन्हें दिवाली की बधाई दी. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने दिवाली पर परिवार संग एक फोटो पोस्ट की, लेकिन इस फोटो पर बधाई के साथ-साथ उन्हें कुछ यूजर्स की नफरत का भी सामना करना पड़ा. इस फोटो में शाहरुख, गौरी और उनके छोटे बेटे अबराम ने तिलक लगा रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को दिवाली पर शाहरुख की ये फोटो पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्टर को ‘नकली मुसलमान’ कह दिया.

शाहरुख खान की आलोचना करने वालों को शबाना आजमी ने करारा जवाब दिया है. शबाना आजमी ने ट्विटर पर शाहरुख का बचाव करते हुए लिखा कि इस्लाम इतना भी कमजोर नहीं है कि एक भारतीय त्योहार से उसे खतरा हो जाए.

‘ये देखकर हैरान हूं कि दिवाली पर शाहरुख की बधाई को कट्टरपंथी इस्लामिस्ट की नफरत का सामना करना पड़ रहा है, तिलक लगाने के लिए उन्हें ‘नकली मुसलमान’ का जा रहा है. इस्लाम इतना कमजोर नहीं है कि एक खूबसूरत भारतीय परंपरा से उसे खतरा पैदा हो जाएग. भारत की खूबसूरती इसकी गंगा-जमुनी तहजीब में है.’
शबाना आजमी, एक्टर

शाहरुख ने दिवाली पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा था, 'सभी को दिवाली की बधाई. आप सभी की जिंदगी में रौशनी और खुशियां आएं.' इस फोटो में शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान और छोटा बेटा अबराम तिलक लगाए हुए है.

0

ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख को इस तरह की नफरत का सामना करना पड़ा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर तस्वीर डालने पर भी कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना की थी.

उनके इस पोस्ट पर भी कई यूजर्स ने उनके मुस्लिम होने पर सवाल खड़े कर दिए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×