ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब शाहरुख खान को एक डायरेक्टर ने सुनाई सबसे अजीब स्क्रिप्ट...

शाहरुख खान ने अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सही स्क्रिप्ट चुनने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स को कई अजीबोगरीब स्क्रिप्ट्स भी सुननी पड़ जाती हैं. और ये कितना अजीब होता है, ये फिल्म जर्नलिस्ट और क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने बताया. ‘बॉलीवुड टेल्स’ में अनुपमा ने बॉलीवुड के किंग खान को मिली सबसे अजीब स्क्रिप्ट के बारे में बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘ये करीब 10 साल पुरानी बात है, जब मैं उनपर एक किताब लिख रही थी और हम कई घंटे बातें करते थे. एक वक्त पर मैंने उनसे पूछा कि उन्हें सबसे अजीब स्क्रिप्ट कौन सी ऑफर हुई है.’
अनुपमा चोपड़ा, फिल्म जर्नलिस्ट और क्रिटिक

शाहरुख ने अनुपमा को बताया कि एक डायरेक्टर ने उन्हें स्क्रिप्ट ऑफर की थी, जिसमें शाहरुख अपनी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं कर पाने के बाद गैंगस्टर बन जाते हैं. अनुपमा ने आगे बताया, ‘और वो लड़की, एक पुलिस अफसर से शादी कर लेती है. एक वक्त आता है, जब पुलिसवाला गैंगस्टर के पीछे पड़ जाता है, उसे मालूम होता है कि दोनों एक्स-लवर्स हैं.’

स्क्रिप्ट की सबसे अजीब बात अब आती है. अनुपमा ने हंसते हुए बताया, ‘पुलिसवाला गैंगस्टर को गोली मार देता है, जिसके बाद घायल गैंगस्टर ट्रेन में जाकर छिप जाता है. लड़की भी उसी ट्रेन में मौजूद होती है. गैंगस्टर को कहीं भी पानी नहीं मिल पाता है. इसके बाद, लड़की गैंगस्टर को ब्रेस्टफीड करती है और दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता बन जाता है.’

स्क्रिप्ट का आखिरी सीन सुनने के बाद शाहरुख का रिएक्शन काफी फनी था. उन्होंने डायरेक्टर से पूछा कि ये सीन अजीब नहीं है, जिसपर डायरेक्टर थोड़ा नाराज हो गया.

‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे किंग खान?

शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद से ही, शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन किंग खान ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख, अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो में दिख सकते हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन लीड रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×