ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना का वो दफ्तर, जिसपर BMC ने चिपकाया नोटिस: इनसाइड Video

कंगना के जवाब देने से पहले आइए हम आपको दिखाते हैं उनके सपनों का खूबसूरत ऑफिस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री और “पंगा” गर्ल कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में हैं. शिवसेना ( ShivSena ) से “पंगा” लेना उन्हें भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. BMC ने कंगना को अवैध निर्माण और प्लान के मुताबिक कंस्ट्रक्शन न करवाने के आरोप में नोटिस जारी करते हुये 24 घंटे में जवाब देने को कहा है. कंगना के जवाब देने से पहले आइए हम आपको दिखाते है उनके सपनों का खूबसूरत ऑफिस.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mumbai स्थित कंगना के इस लैविश ऑफिस को लेकर मचा है हंगामा

कंगना के जवाब देने से पहले आइए हम आपको दिखाते हैं उनके सपनों का खूबसूरत ऑफिस
(फोटो: सोशल मीडिया/कंगना रनौत)
  • मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित बंगला नंबर 05 को कंगना ने अपना ऑफिस बनाया है. इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता ने ऑफिस को किया है डिजाइन.
  • कंगना की टीम द्वारा पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक इस ऑफिस के निमार्ण और इंटीरियर कार्यों में कंगना व्यक्तिगत तौर पर हर स्टेज में जुड़ी थीं. यह ऑफिस सुंदरता, रचनात्मकता और रचनात्मकता की लालसा को प्रदर्शित करता है.
  • जनवरी में किया गया था इस ऑफिस कम स्टूडियो का उद्घाटन.
  • यहां पर कंगना एक निर्माता और निर्देशक के रूप में भी करती हैं काम.
  • इसकी विशेष साज-सज्जा और निर्माण पर 48 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
  • ऑफिस को रेट्रो और मॉर्डन लुक दिया गया है.
  • इको फ्रेंडली और प्लास्टिक फ्री बना गया है यह ऑफिस कम स्टूडियो.
  • 565 वर्ग फुट का एडिशन पार्किंग स्पेस भी ऑफिस में मौजूद है.
  • इंटीरियर और बाहरी लुक के अलावा ऑफिस का हर रूम देता है मॉडर्न फील.
कंगना के जवाब देने से पहले आइए हम आपको दिखाते हैं उनके सपनों का खूबसूरत ऑफिस
(फोटो: सोशल मीडिया/कंगना रनौत)
  • बिल्डिंग की हर खिड़की से हरियाली देखी जा सकती है. साथ ही इसे कुछ इस तरह से मॉडिफाई किया गया है, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा रोशनी और हवा आती रहे.
  • कैफेटेरिया, स्टूडियो, वर्क स्टेशन, स्टोरीबोर्ड स्टेशन के तौर पर इस्तेमाल के लिए रूम के अलावा मेकअप रूम भी है ऑफिस में. कंगना की टीम के अनुसार ऐसा ड्रीम स्टूडियो मुंबई में पहले कभी नहीं दिखा है.
  • ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर ओपन-टू-स्काई कैफे और टॉप फ्लोर पर कंगना का प्राइवेट वर्कप्लेस बनाया गया है.
  • इंटीरियर ही नहीं एक्सटीरियर भी है शानदार.

ऐसा दिखता है “Queen” का “Dream Office”

कंगना के जवाब देने से पहले आइए हम आपको दिखाते हैं उनके सपनों का खूबसूरत ऑफिस
(फोटो: सोशल मीडिया/कंगना रनौत)
कंगना के जवाब देने से पहले आइए हम आपको दिखाते हैं उनके सपनों का खूबसूरत ऑफिस
(फोटो: सोशल मीडिया/कंगना रनौत)

BMC ने कंगना के ऑफिस में इन निमार्ण कार्यों को बताया अवैध निर्माण

कंगना के ऑफिस की जांच करने पहुंची टीम ने नोटिस चिपकाते हुये बताया कि वहां तीन इंच की जगह सेकंड फ्लोर के स्लैब में ज्यादा देखने को मिल रही है. कागज में जहां पर बाथरूम दिखाया गया है, वहां पर खुली जगह देखने को मिल रही है. इसके अलावा नोटिस में इन प्रमुख बिंदुओं पर भी ध्यान दिलाया गया है.

  • ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट को अवैध तरीके से ऑफिस केबिन बना दिया गया है.
  • ग्राउंड फ्लोर पर स्‍टोर रूम में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया है.
  • अवैध निर्माण कर सीढ़‍ियों के बगल में, स्‍टोर रूम में और पार्किंग में टॉयलेट बनाए गए हैं.
  • ग्राउंड फ्लोर पर पैंट्री का निर्माण भी अवैध है.
  • फर्स्‍ट फ्लोर पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टिशन कर अवैध तरीके से कमरा और केबिन बनया गया है.
  • फर्स्‍ट फ्लोर पर चौक एरिया में टॉयलेट का निर्माण भी अवैध है.
  • फर्स्‍ट फ्लोर पर अवैध तरीके से आगे की ओर एक स्‍लैब का निर्माण किया गया है.
  • सेकेंड फ्लोर पर सीढ़ियों की दिशा और जगह बदली गई है.
  • सेकेंड फ्लोर पर बालकनी को बैठने की जगह में शामिल कर लिया गया है. पार्टीशन की दीवार तोड़ी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×