ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ के स्टार महेश बाबू की कामयाबी की कहानी... 

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार महेश बाबू आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार महेश बाबू अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. टॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल महेश बाबू की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. महेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में आई नीडा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 1999 में आई राजाकुमरुडू थी, जिसके लिए उन्हें स्टेट नंदी अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू भी मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेश बाबू ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं. इसमें मुरारी, अर्जुन, बिजनेसमैन, पोकिरी , ओक्काडू और भारत अने नेनू जैसी फिल्में शुमार हैं. महेश बाबू ने अपने करियर में 8 नंदी अवॉर्ड्स, 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और 1 आइफा अवॉर्ड्स जीते हैं.

उनके जन्मदिन पर देखिए उनके यादगार रोल्स:

मुरारी

2001 में रिलीज हुई महेश बाबू और सोनाली बेंद्रे की मुरारी उनकी यादगार फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म का डायरेक्शन कृष्णा वामसी ने किया था. फिल्म के गाने ऑडियंस में काफी पसंद किए गए थे, खासकर 'अलानती रामा चंद्रुड़ू.'

ओक्काडू

महेश बाबू के करियर की बेस्ट फिल्मों में ओक्काडू भी शुमार है. भूमिका और प्रकाश राज को-स्टारर इस फिल्म की कहानी चारमिनार में रिफ्यूजी लेने लोगों पर है. महेश बाबू के करियर में इस फिल्म का बड़ा रोल कहा जाता है.

सीथम्मा वकितलो सरिमल्ले चेट्टू

महेश और वेंकटेश ने इस फिल्म में भाइयों का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी दो भाइयों की थी जिनके रिश्ते में खटास आ जाती है, और फिर पूरा परिवार कैसे एक साथ आता है. प्रकाश राज ने इस फिल्म में उनके पिता का रोल निभाया था.

सरीमंथुडू

विदेश में अच्छी नौकरी छोड़कर अपने देश अपने गांव में काम करने की कहानी कई फिल्मों में दिखाई गई है. सरीमंथुडू में महेश बाबू ने एक बड़े बिजनेसमैन का रोल प्ले किया है, जो अपने परिवार की जड़ों को जानने के लिए अपने पिता के गांव को गोद लेता है. वहां उसकी मुलाकात श्रुति हसन से होती है.

पोकिरी

पोकिरी महेश बाबू के करियर की सबसे बड़ी हिट में शुमार है. इस फिल्म उनके साथ प्रकाश राज, इलियाना डीक्रूज और नासिर जैसे सितारे थे. फिल्म में महेश बाबू ने अंडर कवर पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कियाथा, जो एक माफिया गैंग को पकड़ना चाहता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×