ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे तक चली CBI की पूछताछ, पूछे कई अहम सवाल

रिया चक्रवर्ती को पहली बार सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने पहली बार रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन ये पूछताछ दो चार घंटे नहीं बल्कि पूरे 10 घंटे तक चलती रही. रिया से हुई इस लंबी पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उनसे इस पूरे केस से जुड़े कई अहम सवाल किए. जिसमें सीबीआई ने ये भी पूछा कि आखिर 8 जून को ऐसा क्या हुआ था जो रिया सुशांत को छोड़कर चली गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया को शुक्रवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद रिया यहां तय वक्त पर अपने भाई के साथ पहुंचीं. लंबी पूछताछ के बाद जब रिया पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं तो वहां मीडिया का जमावड़ा था. जिसके बाद पहले पुलिस अंदर पहुंची और उसके बाद रिया और उनके भाई को मीडिया से बचाते हुए उनकी कार तक पहुंचाया गया.

0

सीबीडी ड्रग को लेकर भी सवाल

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रिया से उनके घर छोड़ने का कारण पूछा. साथ ही ये भी पूछा कि उन्होंने इसके बारे में सबसे पहले महेश भट्ट को जानकारी क्यों दी थी और उन्हें क्यों बताया था कि आपने मूव ऑन करने का फैसला कर लिया है.

इसके अलावा सीबीआई ने सीबीडी ड्रग को लेकर भी रिया चक्रवर्ती से कई सवाल किए. सूत्रों के मुताबिक, रिया से पूछा गया कि, क्या आपको पता है कि सीबीडी एक प्रतिबंधित ड्रग्स है? सीबीआई ने पूछा कि, जया साहा से आपकी चैट से पता चलता है कि आप सुशांत को सीबीडी इनफ्यूज्ड कॉफी देती थीं, आपको इसके लिए सीबीडी की खुराक कैसे और किससे मिली और कितने वक्त तक आपने सुशांत को सीबीडी इनफ्यूज्ड कॉफी दी? सीबीआई ने रिया से ये भी पूछा कि क्या आपको इस ड्रग सीबीडी के साइड इफेक्ट्स की जानकारी नहीं थी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×