ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत पर बनने वाली फिल्मों के खिलाफ HC पहुंचे पिता, रोक की मांग

दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्टर की जिंदगी पर बनने वाली फिल्मों पर रोक लगाने की मांग लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. सुशांत के पिता ने अपनी याचिका में कहा कि लोग उनके बेटे की मौत का इस्तेमाल मशहूर होने के लिए कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्ममेकर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

याचिका में ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘सुसाइड या मर्डर: अ स्टार वॉज लॉस्ट’, ‘शशांक’ जैसी फिल्मों का जिक्र किया गया है. साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि वेब सीरीज, प्ले, किताबें और फिल्में रिलीज हो सकती हैं, जो सुशांत और उनके परिवार की छवि को धूमिल कर सकती हैं.

सुशांत के पिता, कृष्ण किशोर सिंह ने ये भी कहा कि इन फिल्मों को बनाने वाले किसी भी फिल्ममेकर ने उनसे इजाजत नहीं ली.

Bar and Bench के मुताबिक, याचिका में लिखा है, "दिवंगत एक्टर, सुशांत सिंह राजपूत एक जाने माने सेलिब्रिटी थे. ये समय है कि हमारे देश की अदालतें इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के तहत सेलिब्रिटी के अधिकारों को एकनॉलेज करें, क्योंकि सेलिब्रिटी की पर्सनैलिटी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके नाम/तस्वीर/कैरिकेचर/लाइफस्टाइल का बिना अनुमति इस्तेमाल पर्सनैलिटी अधिकार का सीधा-सीधा उल्लंघन है."

अपनी याचिका में सुशांत के पिता ने ये भी आरोप लगाया कि इनका मकसत सुशांत की छवि को खराब करना और उनकी मौत को लेकर जारी CBI जांच में खलल डालना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली HC ने मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर नोटिस जारी करते हुए फिल्ममेकर्स से जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी.

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हो गई थी. उनकी मौत को लेकर परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए थे. मामले में काफी विवाद होने के बाद CBI ने जांच शुरू की थी. सुशांत की मौत से जुड़े एक ड्रग्स मामले की जांच NCB भी कर रही है. NCB ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को गिरफ्तार भी किया था. दोनों अब जमानत पर बाहर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×