ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘तांडव’ पर विवाद जारी, अब सैफ और डिंपल के खिलाफ नोएडा में शिकायत

वेब सीरीज तांडव के मेकर्स का कहना है कि उनका मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज टांडव के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली आपराधिक शिकायत दर्ज होने के बाद, नोएडा में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के खिलाफ शिकायत की गई है. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली शिकायत हिंदू सेना के संस्थापक विष्णु गुप्ता ने सीआरपीसी की धारा 200 के तहत दर्ज कराई थी. इस वेब सीरीज पर आरोप लग रहा है कि ये सांप्रदायिक विद्वेष को भड़काती है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती है.

वेब सीरीज तांडव के मेकर्स का कहना है कि उनका मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो इसके लिए वो माफी मांगते हैं. साथ ही बताया गया कि सीरीज पर आने वाले तमाम रिएक्शन को मॉनिटर किया जा रहा है बता दें कि अमेजन की वेब सीरीज तांडव को लेकर कहा जा रहा है कि इससे हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

साथ ही कहा गया है कि इसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर सबसे पहले लखनऊ में एक एफआईआर दर्ज हुई. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. यहां तक कि यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई भेज दी गई है. इस मामले को लेकर सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एक बैठक हुई, जिसमें वेब सीरीज के मेकर्स ने भी हिस्सा लिया और अपना पक्ष रखा. मंत्रालय ने भी शिकायतों की जानकारी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×