ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान की हिंदी मीडियम से सेंसर बोर्ड को दिक्कत? 

फिल्म 19 मई को रिलीज होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'हिंदी मीडियम' के निर्माताओं से डिसक्लेमर जारी कर इसे काल्पनिक बताने के लिए कहा है.

सेंसर बोर्ड की इस टिप्पणी पर इरफान खान काफी नाराज हो गए हैं. इरफान खान ने इस मुद्दे को बहस का विषय करार दिया है. 'हिंदी मीडियम' में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर लीड रोल में हैं. जब इरफान से सेंसर बोर्ड के इस ऑर्डर पर कमेंट मांगा तो इरफान ने कहा की,

चाहे फिल्म भले ही असल जिंदगी की घटना से प्रेरित हो.. इसे असल जिंदगी की घटना से प्रेरित या वास्तविक जिंदगी पर आधारित बताना बहस का विषय है और इस पर बहस होनी चाहिए.

इससे पहले भी हिन्दी मिडियम को लेकर एक विवाद सामने आया था. फिल्म के डायरेक्टर इस बात को नकारते आए हैं कि फिल्म 2014 की पारिवारिक बांग्ला फिल्म 'रामधनु' की कहानी पर बनी है.

जब इरफान से फिल्म में वो कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करते हैं के बारे में पूछा गया तो इसपर इरफान ने कहा कि बच्चों का दाखिला आजकल काफी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×