ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल महंगा हुआ तो अमिताभ, अनुपम और अक्षय भुलक्कड़ हो गए

कई सेलिब्रेटी हैं जो सत्ता बदलते ही खुद को भी बदलना जानते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार भुलक्कड़पन का शिकार हो गए हैं. सब लोग शायद भूल भी जाते लेकिन अक्षय कुमार ने इसकी याद दिला दी.

असल में पेट्रोल की कीमत पर अक्षय के तंज भरे पुराने ट्वीट वायरल हुए तो उन्हें डिलीट करके खिलाड़ी कुमार ने और हवा दे दी. बस क्या था अक्षय कुमार इन दिनों ट्विटर पर काफी ट्रोल हो रहे हैं.

लेकिन अक्षय ऐसे इकलौते सेलेब्रेटी नहीं हैं, जो सरकार बदलने के साथ खुद को उस माहौल के अनुकूल ढालने में एक्सपर्ट हैं. सिलेक्टिव याददाश्त और भुलक्कड़पने की इस कंपनी में अमिताभ और अनुपम खेर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार चाहे तो पेट्रोल 25 रुपए लीटर हो जाए: चिदंबरम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या किया था अक्षय ने

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने 6 साल पहले 2012 में यूपीए सरकार के समय पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट किया था.

अक्षय ने लिखा था:

“पेट्रोल की कीमतें जैसे बढ़ रही हैं, मेरा खयाल है कि हमें अब सड़कों पर निकालने के लिए अपनी साइकिल साफ कर लेनी चाहिए.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन अब जब पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है, तो उन्होंने चुप्पी साध रखी है. अक्षय कुमार के भी इस पुराने ट्वीट पर लोगों की नजर पड़ गई. तो ट्विटरबाजों ने इसपर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने इस ट्वीट पर लिखा कि अक्षय अब बढ़ी हुई कीमतों पर क्या कहेंगे. इस पर उन्होंने इस ट्वीट को ही डिलीट कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन कई संवेदनशील मुद्दों पर चुप्पी साधे रहने की वजह से कई बार वे सवालों में घिर चुके हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर अमिताभ ने भी 2012 में ट्विटर पर तंज कसा था. लेकिन अब जब पेट्रोल को लेकर इतना बवाल मचा हुआ है तो बिग बी मौन हैं. उस समय

अमिताभ ने लिखा था-

“पेट्रोल की कीमत में 7.5 रुपये बढ़ीः पंप अटेंडेंट-”कितने का डालूं”! मुंबईकर- 2-4 रुपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ के 6 साल पुराने इस ट्वीट पर अब लोग इस तरह मजे ले रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर का झुकाव बीजेपी की तरफ रहा है. उनकी पत्नी किरण खेर बीजेपी के कोटे से सांसद हैं और खेर को भी केंद्र सरकार ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे का चेयरमैन बना रखा है. यूपीए सरकार में 2012 में खेर ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर तंज कसते हुए लिखा था.

“मैंने अपने ड्राइवर से पूछा- क्यूं लेट आए हो? सर, साइकिल से आया था. मोटरसाइकिल को क्या हुआ, तो उसने कहा, सर इसे घर पर शोपीस के रूप में रख दिया है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर भी इन दिनों ट्विटरबाज मजे ले रहे हैं.

अंशुल तिवारी नाम के एक यूजर ने पूछा है- अनुपम खेर उम्मीद है कि अब भी आपका ड्राइवर साइकिल से ही आर रहा होगा. या फिर हो सकता है सरकार की तरफ से मिसेज खेर को मिली सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा होगा.

वहीं अभिषेक दुबे नाम के ट्विटर यूजर ने खेर से पूछा है-

सर आपका ड्राइवर अब भी साइकिल से ही आ रहा है क्या. मोटरसाइकिल अभी किस हालात में है उसकी. अब आप कुछ बोल क्यों नही रहे हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक पंडित

फिल्ममेकर अशोक पंडित पेट्रोल को लेकर 2011-2012 में कई बार ट्वीट कर चुके हैं. उन दिनों बढ़ती कीमत पर बार-बार वे यूपीए सरकार पर हमला बोलने से नहीं चुकते थे. लेकिन जब से केंद्र में सरकार बदली है. उन्होंने भी चुप्पी साध ली है.

अशोक ने लिखा था-

“सांता पेट्रोल पंप पर जाता है. सरजी कितने का डालूं?, सांता- 5-10 रुपये का छिड़क दे यारा आग लगानी है....”

अशोक पंडित का एक और ट्वीट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटरबाज ले रहे हैं मजे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक अग्निहोत्री क्यों हैं खामोश

इन बॉलीवुड सेलिब्रेटी में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भी शामिल हैं. जिन्होंने पहले तो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर काफी कुछ बोला था. लेकिन अब कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे हैं.

सितंबर 2011 में विवेक ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर यूपीए सरकार को ताना मारते हुए लिखा था-

“पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे ये आइडिया है कि यूपीए सरकार मंद पड़ी साइकिल सेक्टर को बढ़ावा देना चाहती है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस लिस्ट में कई और सेलिब्रेटी हैं जो सत्ता बदलते ही खुद को भी बदलना जानते हैं. मतलब हवा जिस तरफ की हो उसी तरफ चलना मुनासिब समझते हैं.

ये भी पढ़ें-अक्षय ने ये क्या ‘खेल’ किया, किस डर से पुराना Tweet डिलीट किया?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×