ADVERTISEMENTREMOVE AD

Comicstaan सीरीज: अमेजन प्राइम वीडियो पर कॉमेडी का नया अंदाज

कॉमिक्‍सतान सीरीज का उद्देश्य भारत के कुछ सबसे बड़े कॉमेडियन को एक मंच पर एक साथ लाना है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन प्राइम वीडियो जल्द ही कॉमेडी की नई रियलिटी कॉमिक्‍सतान सीरीज लेकर आ रहा है. इस रियलिटी शो में कॉमेडी के बड़े-बड़े धुरंधर छोटी स्क्रीन पर हंसाते नजर आएंगे.

ओनली मच लॉउडर (ओएमएल) ने कॉमिक्‍सतान सीरीज का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया था, अब शो का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेजन प्राइम वीडियो की नई रियलिटी कॉमिक्‍सतान सीरीज का प्रसारण 13 जुलाई से शुरू होगा. पहली बार भारत में नौ एपिसोड की कॉमेडी सीरीज में सात बड़े कॉमेडियन एक साथ दिखेंगे.

कॉमिक्‍सतान सीरीज का मकसद भारत के कुछ सबसे बड़े कॉमेडियन को एक मंच पर एक साथ लाना है. बिस्वा कल्याण रथ, तनमय भट्ट, सपना वर्मा, केनेज सुरका, कानन गिल, केनी सेबस्टियन, नवीन रिचर्ड, सुमुखी सुरेश और अबीश मैथ्यू जैसे बड़े कॉमेडियन बतौर जज नए टेलेंट की खोज करेंगे.

म्‍यूजिक कंपिटीशन 'द रीमिक्स' के बाद अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया का ये दूसरा नॉन फिक्शन शो होगा. 'द रीमिक्स' में डीजे और गायकों ने रीमिक्स गाने परोसे थे. कुल 10 टीमें थीं, जिन्हें सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी और न्यूक्लिया ने जज किया था.

क्या है अमेजन प्राइम वीडियो

अमेजन प्राइम वीडियो एक ऐप है, जिसमें नई फिल्में, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, विज्ञापन मुक्त बॉलीवुड-हॉलीवुड मूवीज, यूएस टीवी शो, अवॉर्ड शोज, लोकप्रिय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बच्चों के वीडियो का संग्रह है. इस तरह के तमाम वीडियो एक अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अमेजन प्राइम वीडियो-डिज्नी इंडिया के बीच कंटेंट समझौता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×