मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी इंडिपेंडेंस के लिए हुए एक प्रोग्राम में रणबीर कपूर की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' से एक गाना गा दिया. इसके चलते उन्हें लोगों ने ऑनलाइन ट्रोल करना शुरू कर दिया. यहां तक कि पाकिस्तानी मीडिया ने भी उनकी आलोचना की.
अपनी परफॉर्मेंस के दौरान आतिफ ने 'तेरा होने लगा हूं' गाना गया. हिंदुस्तानी गाने के कारण लोगों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. बता दें ये गाना आतिफ ने ही गाया है.
आतिफ ने अपने खिलाफ हो रही टिप्पणियों का जवाब प्यार से दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो 'खुद से नफरत करने वालों से प्यार करते हैं.' आतिफ ने आगे कहा,'वो एक नए पाकिस्तान में यकीन करते हैं. जो लोग दुनिया में पाकिस्तान को गर्व महसूस कराएंगे उनकी इज्जत की जाएगी.'
सिंपली लव मॉय हेटर्स. बेशक अल्लाह इज्जत देने और रखने वाला है. सब्ज झंडा मेरी पहचान है और मेरे फैन्स जानते हैं मैं इसका ऐहतेराम करना जानता हूं. मुझे बहुत खुशी और फक्र है कि मेरे फैन्स फेक प्रोपगैंडा का जवाब अच्छी तरह से देना जानते हैं.आतिफ असलम
अमानत अली ने किया आतिफ का समर्थन
मशहूर पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने भी आतिफ का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, ‘परेड में खुद के गाने को गाने के लिए मैं आतिफ के साथ हूं. म्यूजिक हिंदुस्तानी या पाकिस्तानी नहीं होता. यह केवल म्यूजिक होता है. सिंगर खुदके गानों के लिए पहचाने जाते हैं जिन्हें कई देशों में पसंद किया जाता है. अगर वो चाहते थे कि आतिफ नेशनल सॉन्ग गाएं तो उन्हें पहले बताया जाना चाहिए था.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)