ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तानी गाने पर हुए ट्रोल,आतिफ बोले,‘नफरत करने वालों को प्यार’

आतिफ असलम की पाकिस्तानी मीडिया ने भी की आलोचना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी इंडिपेंडेंस के लिए हुए एक प्रोग्राम में रणबीर कपूर की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' से एक गाना गा दिया. इसके चलते उन्हें लोगों ने ऑनलाइन ट्रोल करना शुरू कर दिया. यहां तक कि पाकिस्तानी मीडिया ने भी उनकी आलोचना की.

अपनी परफॉर्मेंस के दौरान आतिफ ने 'तेरा होने लगा हूं' गाना गया. हिंदुस्तानी गाने के कारण लोगों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. बता दें ये गाना आतिफ ने ही गाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतिफ ने अपने खिलाफ हो रही टिप्पणियों का जवाब प्यार से दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो 'खुद से नफरत करने वालों से प्यार करते हैं.' आतिफ ने आगे कहा,'वो एक नए पाकिस्तान में यकीन करते हैं. जो लोग दुनिया में पाकिस्तान को गर्व महसूस कराएंगे उनकी इज्जत की जाएगी.'

सिंपली लव मॉय हेटर्स. बेशक अल्लाह इज्जत देने और रखने वाला है. सब्ज झंडा मेरी पहचान है और मेरे फैन्स जानते हैं मैं इसका ऐहतेराम करना जानता हूं. मुझे बहुत खुशी और फक्र है कि मेरे फैन्स फेक प्रोपगैंडा का जवाब अच्छी तरह से देना जानते हैं.
आतिफ असलम

अमानत अली ने किया आतिफ का समर्थन

मशहूर पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने भी आतिफ का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, ‘परेड में खुद के गाने को गाने के लिए मैं आतिफ के साथ हूं. म्यूजिक हिंदुस्तानी या पाकिस्तानी नहीं होता. यह केवल म्यूजिक होता है. सिंगर खुदके गानों के लिए पहचाने जाते हैं जिन्हें कई देशों में पसंद किया जाता है. अगर वो चाहते थे कि आतिफ नेशनल सॉन्ग गाएं तो उन्हें पहले बताया जाना चाहिए था.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें