ADVERTISEMENTREMOVE AD

Avatar: जल्द दिखेगी सीक्वेल की पहली झलक, पहली फिल्म का अभी तक कायम है रिकॉर्ड

ओरिजिनल फिल्म, अवतार को भी 23 सितंबर को रिलीज किए जाने का प्लान है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन फिल्म Avatar का सीक्वेल इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीक्वेल की पहली झलक हाल ही में CinemaCon में दिखाई गई. अवतार के सीक्वेल का नाम Avatar: The Way of Water रखा गया है. ऑडियंस को इसकी झलक अगले हफ्ते डिज्नी-मार्वल की फिल्म 'Doctor Strange in the Multiverse of Madness' के साथ दिखाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर के मूवी थियेटर मालिकों के मेले CinemaCon में Avatar: The Way of Water के प्रोड्यूसर जॉन लैंड्यू ने कहा, "हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऑडियंस को ऐसा एक्सपीरियंस मिले, जो उन्हें कहीं और नहीं मिल सके, और ये विशेष रूप से सिनेमाघरों में होना चाहिए."

लैंड्यू ने बताया कि ओरिजिनल अवतार को भी 23 सितंबर को रिलीज किए जाने का प्लान है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के चार सीक्वेल प्लान किए गए हैं, जिसमें से पहली Avatar: The Way of Water 16 दिसंबर को रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी Jake Sully (सैम वर्दिंगटन) और Na’vi Neytiri (जोई सैल्डेना) और उनके परिवार के पैंडोरा के लौटने पर आधारित होगी. चारों फिल्में सीक्वेल न हो कर, अपने आप में एक पूरी फिल्म होगी.

सबसे कमाऊ फिल्म है अवतार

अवतार ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड्स बनाए थे. अवतार अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अमेरिकी रिव्यू एग्रीगेशन वेबसाइट Rotten Tomatoes के मुताबिक, अवतार ने 2.847 बिलियन डॉलर की कमाई की है.

कल्ट फिल्म टाइटैनिक को पीछे छोड़ते हुए अवतार ने अमेरिका समेत दुनियाभर में खूब कमाई की थी.

करीब दस सालों तक दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म का ताज पहनने वाली अवतार से ये टाइटल मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की एवेंजर्स: एंडगेम ने 2009 में छीन लिया था, लेकिन पिछले साल चीन में अवतार के रिलीज होने के बाद जेम्स कैमरून वापस से दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×