एंटरनेटमेंट और बॉलीवुड की दुनिया से इस हफ्ते कई खबरें आईं. कोई फिल्म सुपहिट होने की वजह से सुर्खियों में रही, तो कोई अपनी फिल्म पर हो रहे विरोध की वजह से सुर्खियों में रहा.
पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
बरकरार है ‘टाइगर जिंदा है’ की दहाड़
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर 232 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिर क्रिसमस की छुट्टी के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत मिली. रविवार तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जो आंकड़े दिए हैं उसके मुताबिक ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. लिस्ट में सबसे पहले 'बाहुबली 2' का नाम है जिसने पहले ही दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पद्मावती का नाम ‘पद्मावत’, 26 कट नहीं, 5 बदलाव होंगे
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को बिना किसी कट के यूए सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है, लेकिन फिल्म के निर्देशक को इसका नाम बदलकर ‘पद्मावत’ और चार अन्य बदलाव करने का भी सुझाव दिया है.
इस तरह की खबरें थीं कि बोर्ड ने फिल्म में 26 कट करने का सुझाव दिया है लेकिन सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने एक बयान में स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्म का नाम बदलने समेत पांच बदलाव करने सलाह दी है, न कि किसी कट के लिए सुझाव दिया है.
रजनीकांत की राजनीति में एंट्री,‘सच्चाई और विकास होगा मूल मंत्र’
लंबे समय से रजनीकांत के राजनीति में आने की संभावनाएं जताई जा रही थीं. रविवार सुबह रजनीकांत ने औपचारिक घोषणा कर राजनीति में आने की पुष्टि कर दी. चेन्नई के राघवेन्द्र कल्याण मंडपम में पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने कहा कि वे अगले विधानसभा चुनावों में नई पार्टी बनाकर इलेक्शन लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस वक्त तमिलनाडु में लोकतंत्र की स्थिति अच्छी नहीं है.
साउथ के दूसरे सबसे बड़े सुपरस्टार कमल हासन भी समय-समय पर राजनीति में आने के संकेत देते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात भी की थी. इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे.
बिग बॉस 11: प्रियांक शर्मा हुए बेघर
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ के फिनाले से दो हफ्ते पहले प्रियांक शर्मा बेघर हो गए हैं. लव त्यागी के सामने प्रियांक शर्मा वोटों की दौड़ में नहीं जीत पाए. इससे पहले शो के पहले हफ्ते में ही प्रियांक शर्मा नियमों का उल्लंघन करने के कारण घर से बेघर कर दिए गए थे. फिर कुछ हफ्ते बाद उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई.
प्रियांक शर्मा के बेघर होने के बाद आकाश ददलानी, पुनीष शर्मा समेत छह सदस्य शो का हिस्सा बने हुए हैं. इनमें से तीन सदस्य शो जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इनमें विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान का नाम शामिल है. इन तीनों सदस्यों को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है.
विराट-अनुष्का के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रचाई शादी
विराट-अनुष्का की शादी के बाद एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी ने शादी कर ली है. ‘हेट स्टोरी 2’ की लीड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और लिखा, ''इसी तरह, एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लाइफ के बीच में, प्यार ने हमें एक परियों की कहानी दी.''
सुरवीन ने बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर के साथ शादी की है, दोनों पिछले कई सालों से रिश्ते में थे. सुरवीन को सबसे ज्यादा फेम बॉलीवुड से मिला. वो 'हेट स्टोरी 2' की लीड एक्ट्रेस रहीं और 'पार्च्ड' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वो 'हम तुम शबाना', 'हिम्मतवाला' और 'वेलकम बैक' में गेस्ट अपीरियंस में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सुरवीन पंजाबी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)